⚘🌻 मंगल शुभप्रभात 🌻⚘ 🌻 जय सूर्य पुत्र शनिदेव🌻🙏 🌹 “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः”🌹 रामजी के प्रिय भक्त हनुमान जी और न्याय प्रिय, सूर्यपुत्र शनिदेव की शीतल कृपा दृष्टि आप और आपके परिजनों पर सदैव बनी रहे ! नित्य मंगल और आनंद की अनुभूति हो !🌹
🇮🇳वंदे मातरम...भारतमाता की जय🇮🇳 🇮🇳हिंद धरा के 72 वें गणतंत्र दिवस की सभी को लख-लख बधाइयां 🙋♂️🇮🇳🎈🇮🇳🎈🇮🇳 हर दिन , हर पल , देश का गुणगान करें हम! यह देश हमारी मातृभूमि है,इसका सम्मान करें हम ! ये आन तिरंगा🇮🇳 है, ये शान तिरंगा 🇮🇳है, अपमान तिरंगा🇮🇳है ,अहंकार तिरंगा 🇮🇳है, मेरी जान तिरंगा 🇮🇳है, कितनी लड़ाई लड़के वीरों ने,देश को आजाद किया ! आओ सभी शीश झुकाकर 🇮🇳 तिरंगे का सम्मान करें हम ! वंदे मातरम.... भारत माता की जय... 🇮🇳🙋♂️ जय हिंद... जय भारत 🇮🇳🙋♂️
🌿⚘ॐ श्री गणेशाय नमः⚘👏🌾🌿 🔥🌾सभीको लोहड़ी व मकर सक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं🌾 🔥🌾🌿लोहड़ी का अर्थ🌿🌾🔥 लोहड़ी को पहले तिलोड़ी कहते थे..! ये शब्द तिल तथा रोड़ी (गुड़ की रोड़ी) शब्दों के मेल से बना है, जो समय के साथ बदल कर लोहड़ी के रूप में प्रसिद्ध हो गया. पंजाब के कई इलाकों मे इसे लोही या लोई भी कहते हैं..!! 🔥🌾🔥🌾🔥🙋♂️🔥🌾🔥🌾🔥🌾 लोहड़ी की सभी को लख लख बधाइयाँ..!!
⚘युवाओं के प्रेरणा स्रोत⚘ "स्वामी विवेकानंदजी" की 157 वीं जयंती पर शत्-शत् नमन👏 खुद को कमजोर समझना,सबसे बड़ा पापहै ! तुम्हें अंदर से बाहर कीऔर विकसित होना है! कोई तुम्हें पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हेंअध्यात्मिक बना नहीं सकता, तुम्हारी आत्मा के अलावा , कोई और गुरु नहीं है ,,,! 🙋♂️उठो जागो,और तब तक रूको मत 🙋♂️जब तक ,लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए,,! 🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🍂🌿🔱 हर-हर महादेव 🔱🌿🍂🙏 🌻⚘वर्ष 2021 के पहले सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं⚘🌻💞 जानिये, बेलपत्र तोड़ने और शिवलिंग पर चढ़ाने का सही तरीका वह नियम👇 🌿शिवलिंग पर गंगाजल के साथ-साथ बेलपत्र भी चढ़ाने का विधान है. शिव को बेलपत्र अर्पित करते वक्त और इसे तोड़ते समय कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी होता है. 🌿बेलपत्र को संस्कृत में 'बिल्वपत्र' कहा जाता है. यह भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है. ऐसी मान्यता है कि बेलपत्र और जल से भगवान शंकर का मस्तिष्क शीतल रहता है. पूजा में इनका प्रयोग करने से वे बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. 👉 हमारे धर्मशास्त्रों में ऐसे निर्देश दिए गए हैं, जिससे धर्म का पालन करते हुए पूरी तरह प्रकृति की रक्षा भी हो सके. यही वजह है कि देवी-देवताओं को अर्पित किए जाने वाले फूल और पत्र को तोड़ने से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं. 🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂 बेलपत्र तोड़ने के नियम: 1. चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या तिथियों को, संक्रांति के समय और सोमवार को बेलपत्र न तोड़ें. 2. बेलपत्र भगवान शंकर को बहुत प्रिय है, इसलिए इन तिथियों या वार से पहले तोड़ा गया पत्र चढ़ाना चाहिए. 3. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर नया बेलपत्र न मिल सके, तो किसी दूसरे के चढ़ाए हुए बेलपत्र को भी धोकर कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है. अर्पितान्यपि बिल्वानि प्रक्षाल्यापि पुन: पुन:। शंकरायार्पणीयानि न नवानि यदि क्वचित्।। (स्कंदपुराण) 4. टहनी से चुन-चुनकर सिर्फ बेलपत्र ही तोड़ना चाहिए, कभी भी पूरी टहनी नहीं तोड़ना चाहिए. पत्र इतनी सावधानी से तोड़ना चाहिए कि वृक्ष को कोई नुकसान न पहुंचे. 5. बेलपत्र तोड़ने से पहले और बाद में वृक्ष को मन ही मन प्रणाम कर लेना चाहिए. 🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂 शिवलिंग पर कैसे चढ़ाएं बेलपत्र: 1. महादेव को बेलपत्र हमेशा उल्टा अर्पित करना चाहिए, यानी पत्ते का चिकना भाग शिवलिंग के ऊपर रहना चाहिए. 2. बेलपत्र में चक्र और वज्र नहीं होना चाहिए. 3. बेलपत्र 3 से लेकर 11 दलों तक के होते हैं. ये जितने अधिक पत्र के हों, उतने ही उत्तम माने जाते हैं. 4. अगर बेलपत्र उपलब्ध न हो, तो बेल के वृक्ष के दर्शन ही कर लेना चाहिए. उससे भी पाप-ताप नष्ट हो जाते हैं. 5. शिवलिंग पर दूसरे के चढ़ाए बेलपत्र की उपेक्षा या अनादर नहीं करना चाहिए. 🌿जय देवों के देव महादेव🌿
🎪⚘जय माता दी⚘ शुभ शुक्रवार⚘ 🌿तुलसी पूजन दिवस🌿 🙏 🌼⚘मोक्षदा एकादशी ⚘गीता जयंती⚘की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं🌼⚘ 🌿जहां तुलसी विराजमान होती है, ⚘🌿 🌿वहां भय,दुःख और रोग नहीं ठहरते।⚘🌿🌼⚘🌼⚘🌼⚘🌼⚘🌼⚘🌼⚘🌼
🙏!! जय बजरंगबली !!🙏
🍂❗ ॐ नमः शिवाय❗🍂