मन रूपी तालाब में जब negative और positive रूपी मछली लड़ने लगते हैं तो पूरे तालाब में बेचैनी शुरू हो जाती हैं ! ऐसे वक्त पे हमे मां योगमाया की त्रिदेवी स्वरूप का ध्यान करना चाहिए , त्रिदेवी स्वरूप ही उन दोनों मछली को एक करके परम आनंद रूपी तीसरी मछली का निर्माण करती है !! शुभ रात्रि विश्राम 😊🙏 मां योगमाया कल्याण करें 🦚🐠🌛
प्रेम और आस्था पता नहीं इतनी दूर क्यों है मुझसे , सोच रहा हूं क्या होगा मेरा हाल उस दिन जब प्रेम और आस्था दोनों एक हों जायेगा...🖋️ 😊🦚🌱🌻 शुभ दोपहर 🐠
जय गणेश, हर हर महादेव, जय योगमाया सुप्रभात वंदन 🙏🦚🌱😊🌻
आज अचानक दोपहर को 3 बजे मेरी दादी जी की तबियत खराब हो गई , डॉक्टर ने बताया कुछ नहीं बस सोचने के कारण ऐसा हुआ ! अब इस घटना में एक चीज़ का अनुभव जो मैने किया कि आनंद वर्तमान के पल में हैं ! अगर आप अतीत के पन्ने को पलटते हैं या भविष्य के पन्नो पर कुछ लिखते हैं तो दुःख आना लगभग तय है ...... वर्तमान में परब्रह्म परमात्मा आपको जो कुछ भी दे रहा है भौतिक, आत्मिक, प्राकृतिक उसे हिम्मत के साथ आगे बढ़कर उसका ह्रदय से अलिंगन करे !!! शुभ रात्रि विश्राम । मां योगमाया कल्याण करें 🙏🦚
छिपकली से डरने वाली नाज़ुक सी लड़की , जब पहली बार ससुराल जाती हैं , तो अपने दम पे पूरे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं ! ... शुभ दोपहर 😊🌻🙏 इसे ही कहते हैं center of power 🦚
सुप्रभात वंदन 😊🙏 हर हर महादेव जय मां भवानी 🦚🖋️🌻
उसकी आंखों को जब पहली बार देखा था , तभी हृदय ने निर्णय कर लिया था , की उसे चंदन का पेड़ बनाना है ! फिर वो चाहें ईश्वर के माथे पर तिलक बने या फ़िर कोई सर्प आ कर लिपटे परिणाम सबका खुशबूदार ही हों ..... शुभ रात्रि विश्राम 😊🙏 मां योगमाया कल्याण करें 🦚🌱🌛
जय श्री गणेश प्रभु की 🙏😊 शुभ संध्या वंदन ☕🦚🌱 बहुत कुछ पंक्ति लिख दूं उनके दीदार पे पर हृदय मेरे कलम को रोक रहा है ......🖋️