🙏🕉️ मकर संक्रांति स्पेशल -2021🕉️🙏
आप सभी को मायमंदिर टीम की ओर से लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
*😴शुभ रात्रि वंदन😴* *जय श्री गणेश जी की* *आज आपको लोहड़ी उत्सव की रात्रि की और कल के लिए मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनायें* *विश्वास करो – तुम पर भगवान् की अनन्त कृपा है, इसलिये भगवान् की भक्ति तुम्हारे हृदय में लहरा रही है और भगवत्प्रेम में तुम डूबना ही चाहते हो फिर भय, पाप-ताप कहाँ रहेंगे! उनको तो नष्ट हुए ही समझो! जब तक तुम्हें पाप-ताप तथा भय सताते हैं, तब तक तुमने सचमुच भगवत्कृपा पर विश्वास ही नहीं किया ! भगवान् ने स्वयं घोषणा की है – जो मुझ में विश्वास करता है, वह मेरी कृपा से सारी कठिनाइयों से तर जाता है !* *Good Night ji* *Sweet Dreams* *Happy Makar Sankranti* 🏵️🌷🍨🥜🍨🌷🏵️
🌷 *स्वास्थ्य सुरक्षा की सुव्यवस्था* 🌷 ➡ *15 जनवरी 2020 बुधवार को (पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक) मकर संक्रान्ति है।* 🙏🏻 *मकर संक्रान्ति के दिन तिल गुड़ के व्यंजन और चावल में चने की दाल मिलाकर बनाई गई खिचड़ी का सेवन ऋतु-परिवर्तनजन्य रोगों से रक्षा करता है । इनका दान करने का भी विधान है ।* 🙏🏻 *मकर संक्रान्ति पर्व पर तिल के उपयोग की महिमा पर शास्त्रीय दृष्टि से प्रकाश डालते हैं : ‘’जो मकर संक्रांति में इन छह प्रकारों से तिलों का उपयोग करता है वह इहलोक और परलोक में वांछित फल पाता है – तिल का उबटन, तिलमिश्रित जल से स्नान, तिल-जल से अर्घ, तिल का होम, तिल का दान और तिलयुक्त भोजन । किंतु ध्यान रखें – रात्रि को तिल व उसके तेल से बनी वस्तुएं खाना वर्जित है ।‘’* 🌷 *उत्तरायण विशेष* 🌷 🙏🏻 *जिनके जीवन में अर्थ का अभाव... पैसों की तंगी बहुत देखनी पड़ती है जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है जिनके शरीर में रोग रहते हैं ..मिटते नहीं हैं उन सभी के लिए ये योग बहुत सुन्दर है क्या करें ?* 🙏🏻 *तपस्या कर सकें तो बहुत अच्छा है .. नमक -मिर्च नहीं खाना उस दिन आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ भी जरुर करें ..जितना हो सके १/२/३ बार... जो आप चाहते हैं ...सुबह स्नान आदि कर के श्वास गहरा ले के रोकना ...गायत्री मंत्र बोलना ...संकल्प करना ..."हम ये चाहते हैं प्रभु !...ऐसा हो .." फिर श्वास छोड़ना ... ऐसा ३ बार जरुर करें फिर अपना गुरु मंत्र का जप करें और सूर्य भगवन को अर्घ दें तो ये २१ मंत्र बोलें* 🌷 *ॐ सूर्याय नमः* 🌷 *ॐ रवये नमः* 🌷 *ॐ भानवे नमः* 🌷 *ॐ आदित्याय नमः* 🌷 *ॐ मार्तण्डाय नमः* 🌷 *ॐ भास्कराय नमः* 🌷 *ॐ दिनकराय नमः* 🌷 *ॐ दिवाकराय नमः* 🌷 *ॐ मरिचये नमः* 🌷 *ॐ हिरणगर्भाय नमः* 🌷 *ॐ गभस्तिभीः नमः* 🌷 *ॐ तेजस्विनाय नमः* 🌷 *ॐ सहस्त्रकिरणाय नमः* 🌷 *ॐ सहस्त्ररश्मिभिः नमः* 🌷 *ॐ मित्राय नमः* 🌷 *ॐ खगाय नमः* 🌷 *ॐ पूष्णे नमः* 🌷 *ॐ अर्काय नमः* 🌷 *ॐ प्रभाकराय नमः* 🌷 *ॐ कश्यपाय नमः* 🌷 *ॐ श्री सवितृ सूर्य नारायणाय नमः* 🙏🏻 *पौराणिक सूर्य भगवान की स्तुति का मंत्र अर्घ देने से पहले बोले :-* 🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"* 🙏🏻 *गाय को कुछ घास आदि डाल दें ।* 🌐 http://www.vkjpandey.in 🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻