कामाख्या मंदिर असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर कामाख्या में स्थित है। यह मंदिर शक्ति की देवी सती का मंदिर है। प्राचीन काल से सतयुगीन तीर्थ कामाख्या वर्तमान में तंत्र सिद्धि का सर्वोच्च स्थल है। यहीं भगवती की महामुद्रा (योनि-कुण्ड) स्थित है।
पौराणिक सत्य है कि अम्बूवाची पर्व के दौरान माँ भगवती रजस्वला होती हैं और मां भगवती की गर्भ गृह स्थित महामुद्रा (योनि-तीर्थ) से निरंतर तीन दिनों तक जल-प्रवाह के स्थान से रक्त प्रवाहित होता है। यह अपने आप में, इस कलिकाल में एक अद्भुत आश्चर्य का विलक्षण नजारा है।
यह मंदिर आधिकारिक तौर से मायमंदिर ऐप्प पर नहीं हैं, यदि आप इस मंदिर से सम्बंधित हैं और मंदिर की ऐप्प पर आधिकारिक उपस्थिति चाहते हैं तो हमसे
संपर्क करें।
मंदिर के लिए ऐप्प पर सुविधाएँ:
> मंदिर की तरफ़ से पोस्ट कर श्रद्धालुओं को मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों से अवगत कर सकते हैं।
जय मंगलनाथ 🚩 श्री मंगलनाथ मंदिर उज्जैन 🚩 नवग्रह मे से मंगल गृह का जन्म स्थान मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी, शिवजी एवं भूमि माता के पुत्र भगवान मंगलनाथ जी का आज का प्रातः काल आरती श्रृंगार दर्शन रविवार 17 सितम्बर 2017...