मेंहदीपुर बालाजी मन्दिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह स्थान दो पहाड़ियों के बीच बसा हुआ बहुत आकर्षक दिखाई पड़ता है। यहाँ की शुद्ध जलवायु और पवित्र वातावरण मन को बहुत आनंद प्रदान करता है और यहाँ नगर-जीवन की रचनाएँ भी देखने को मिलती हैं।
यहाँ तीन देवों की प्रधानता है - श्री बालाजी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार और श्री कोतवाल (भैरव)। यह तीन देव यहाँ आज से लगभग १००० वर्ष पूर्व प्रकट हुए थे। इनके प्रकट होने से लेकर अब तक बारह महंत इस स्थान पर सेवा कर चुके हैं और अब तक इस स्थान के दो महंत इस समय भी विद्यमान हैं। यहाँ के उत्थान का युग श्री गणेशपुरी जी महाराज के समय से प्रारम्भ हुआ और अब दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रधान मंदिर का निर्माण इन्हीं के समय में हुआ। सभी धर्मशालाएँ इन्हीं के समय में बनीं। इस प्रकार इनका सेवाकाल श्री बालाजी घाटा मेंहदीपुर के इतिहास का स्वर्ण युग कहलाएगा।
यह मंदिर आधिकारिक तौर से मायमंदिर ऐप्प पर नहीं हैं, यदि आप इस मंदिर से सम्बंधित हैं और मंदिर की ऐप्प पर आधिकारिक उपस्थिति चाहते हैं तो हमसे
संपर्क करें।
मंदिर के लिए ऐप्प पर सुविधाएँ:
> मंदिर की तरफ़ से पोस्ट कर श्रद्धालुओं को मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों से अवगत कर सकते हैं।