माता वैष्णो देवी का मंदिर , भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में शिवालिक की पहाड़ी पर स्थित है। इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है। उत्तर भारत में माँ वैष्णो देवी का मंदिर सबसे पूजनीय पवित्र स्थलों में से एक है। लगभग 5,000 फ़ीट की ऊंचाई पर यह कटरा से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। हजारों लाखों की तादाद में श्रद्धालु माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं और माता वैष्णो देवी तीर्थ मंडल द्वारा मंदिर का रख रखाव किया जाता है। माँ वैष्णो देवी पहुँचने के लिए उधमपुर से कटरा तक रेल संपर्क मार्ग की सुचारु व्यवस्था है।
वैष्णो देवी की यात्रा वैसे तो पूरे साल चलती है। आप यहाँ कभी भी जा सकते हैं लेकिन मई से जून और नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ आपको यहाँ देखने को मिलेगी।
ram Mandir
मंदिर एडमिन
मंदिर का पता
Katra Road, Reasi District, Katra, Jammu and Kashmir 182301