🇮🇳🇮🇳भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳
🙏🙏कैलाश अग्रवाल की राम राम🙏🙏 *************************************
माह- भाद्रपद, पक्ष- शुक्लपक्ष, तिथि-एकादशी, दिन-शनिवार, विक्रमी संवत् 2074 दिनांक 02 सितम्बर 2017 का शुभ प्रभात *******************************†*
आज गणेश उत्सव पर श्री महागणपति के शुभ दर्शन करे...
अष्टविनायक मंदिर के आठवें गणेशजी हैं महागणपति। मंदिर पुणे के रांजणगांव में स्थित है। यह पुणे-अहमदनगर राजमार्ग पर 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इस मंदिर का इतिहास 9-10वीं सदी के बीच माना जाता है। मंदिर का प्रवेश द्वार पूर्व दिशा की ओर है जो कि बहुत विशाल और सुन्दर है। भगवान गणपति की मूर्ति को माहोतक नाम से भी जाना जाता है। यहां की गणेशजी प्रतिमा अद्भुत है। प्रचलित मान्यता के अनुसार मंदिर की मूल मूर्ति तहखाने की छिपी हुई है। पुराने समय में जब विदेशियों ने यहां आक्रमण किया था तो उनसे मूर्ति बचाने के लिए उसे तहखाने में छिपा दिया गया था।
+128 प्रतिक्रिया
3 कॉमेंट्स • 15 शेयर