जय महाकाल महाकालेश्वर महादेव उज्जैन
Ashok Gangwani Aug 15, 2017 JAi bholenath
धर्मेश कुमार गुप्ता Aug 15, 2017 @navneet.ray जय महाकाल
धर्मेश कुमार गुप्ता Aug 15, 2017 @ashok.gangwani.3 जय भोले नाथ
धर्मेश कुमार गुप्ता Aug 15, 2017 @ashwani.kumar......pandit.ji जय महाकाल
🌹🌹🌹🌹🌹ॐ नमः शिवाय🙏🙏🌹🌹🌹🌹
आज दि 1 मार्च सोमवार के शयन श्रृंगार दर्शन ओढ़ा नागनाथ श्री नागेश्वर महादेव जी के जिला हिंगोली महाराष्ट्र
श्री गणेशाय नम:जय श्री बाबा बलखण्डेश्वर महादेव धाम परियर उन्नाव
🙏🌿🌹 Om Namah Shivaya 🌿🌹🙏Har Har Mahadev 🙏🌿🌹 Shubh Prabhat Vandan Ji 🙏🌹🌿🌹🙏
Om namh shivaya 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻
🙏🙏 हर हर महादेव 🙏🙏 ।।।। जय भोलेनाथ।।।।।। ।।शुभ प्र्भात् जी।।।। *🙏🌸प्रातः!!🌼!!अभिनंदन🌸🙏* *✍...दो हाथ से हम पचास लोगों* *को नही मार सकते* *परन्तु* *दो हाथ जोङ कर हम* *करोङो लोगों का* *दिल जीत सकते है...✍* *🌼आज का दिन शुभ हो🌼* *🙏सुप्रभात🌼!!राधेराधे!!🙏* 🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
🌷🌷🌷ओमः 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 🌷🌷🌷🌷🌷नमः🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷 🥀⚘🥀⚘🥀⚘शिवाय 🥀⚘🥀⚘🥀⚘ 🥀💐🥀💐🥀💐🥀💐🙏🏻🙏🏻🥀💐🥀💐
ॐ नमः शिवाय 🙏🏻🔱🔱🌺🌺🌺🌺🌺🌺 हरहर महादेव🙏🏻🔱🔱🔱🌺🌺🌺🌺🌺🔱 भगवान शिव की आराधना । 🥀🥀🌺🌷🌹🌸🌻🌼💐🌸🌺🌷🥀🌹💐 इस कलयुग के समय में अगर किसी व्यक्ति से बोला जाए कि भगवान शिव की पूजा किया कर तो वह साफ़ बोलता है कि कुछ मिलना तो है नहीं, इसलिए हम बिना पूजा किये हुए ही सही हैं। लेकिन आपको बता दें कि भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के पास कई तरह की शक्तियां आ जाती हैं किन्तु उन शक्तियों को बहुत ही कम लोग अनुभव कर पाते हैं। आपको बताते हैं कि भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के पास कौन-सी शक्तियां आ जाती हैं..... व्यक्ति का मृत्यु डर खत्म हो जाता है... हर इंसान अपनी मृत्यु से डरता है. जीवन के अंतिम समय से हर कोई डरता है. आप खुद एक बार को सोचिये कि आपको भी एक दिन मरना है और यही सोचते ही आप डरने लगेंगे. लेकिन जो शिव का भक्त होता है उसको कभी भी मृत्यु का डर नहीं लगता है. यह खास शक्ति आज के समय में कुछ ही लोगों के पास होती है। सफलता कदम चूमने लगती है..... ऐसा व्यक्ति जो शिव का परम भक्त होता है उसके पास ऐसी शक्ति होती है कि वह किसी भी हालात में सफलता को प्राप्त कर सकता है. यदि शिव भक्त के सामने पहाड़ भी होगा तो वह चुटकियों में उसको भी पार कर सकता है। नहीं होती है मोह माया...... इंसान की जब इच्छायें खत्म होने लगती हैं तो वह वाकई एक खुशहाल इंसान बनने लगता है. शिव के भक्त ही यही सबसे बड़ी ताकत बनने लगती है कि वह हमेशा खुश रहने लगता है. दुनिया में एक तरफ जहाँ सब दुखी हैं वहीं दूसरी तरफ शिव के भक्त हमेशा खुश रहते हैं। इन्सान को पहचाने की शक्ति..... शिव के भक्त के पास सबसे बड़ी शक्ति यही आ जाती है कि वह सामने वाले इंसान को अच्छी तरह से पहचानने लगता है. कौन व्यक्ति किस तरह के भाव मन में रखता है यह शिव का भक्त तुरंत जानने लगता है. ऐसा जब होता है तो फिर कभी शिव का भक्त बेवकूफ नहीं बन पाता है. बुरे समय को पहले भी भांप लेता है शिव भक्त...... ऐसा नहीं है कि शिव भक्त के जीवन में दुःख नहीं आता है. यह सुख और दुःख तो जीवन की सच्चाई है. बस शिव की भक्ति करने वाला अपने बुरे समय को पहले ही भांप लेता है और वह उस दुःख के लिए तैयार हो जाता है. साथ ही साथ शिव भक्त को हमेशा दुःख की सजा कंकड़ में बदलकर दी जाती है। इस तरह से आप यह देख सकते हैं कि भगवान शिव की पूजा करने से किस तरह की शक्तियों से समृद्ध किया जाता है शिव भक्त. आप भी यदि भगवान शिव की पूजा बिना किसी पाप और मतलब के करते हैं तो एक निश्चित समय बाद आपके पास भी इस तरह की शक्तियाँ आने लगती हैं। !!ॐ नमः शिवाय्!! हर हर महादेव!
🌿🙏SUPRBHAT VANDAN MITRON🙏🌿 🌿🙏OM NAMAH SHIVA'Y 🙏🌿 🌿🙏HAPPY MONDAY 🙏🌿 🌿🙏🙏🌿
Om Namho Shivay Ji Har Har Mahadev Jii shubh Ratri Jii
कामेंट्स
Ashok Gangwani Aug 15, 2017
JAi bholenath
धर्मेश कुमार गुप्ता Aug 15, 2017
@navneet.ray जय महाकाल
धर्मेश कुमार गुप्ता Aug 15, 2017
@ashok.gangwani.3 जय भोले नाथ
धर्मेश कुमार गुप्ता Aug 15, 2017
@ashwani.kumar......pandit.ji जय महाकाल