Church in Spain got Ganpati idol and with whole congregation did Aarti in Spanish...
पंडित गोकुल शर्मा Sep 6, 2017 जय साई राम
🌷🙏🌷ओम् गं गणपतये नमः ,शुभ बुधवार ,सुप्रभातम 🌷🙏🌷
🌷🙏🌷जय श्री गणेश जी,शुभ बुधवार ,सुप्रभातम 🌷🙏🌷
🌹🙏🌹जय श्री गणेशजी🌹🙏🌹आपका दिन, आपका हर पल शुभ हो जी 🙏🌹🙏शुभ प्रभात वन्दन जी 🙏🌹🙏 ॐ गं गणपतये नमो नमः🙏🌹🙏 ॐ सिद्धिविनायक नमो नमः🙏🌹🙏 🔯🏹🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🏹🔯 *बिखरने के तो लाख बहाने मिल जायेगे* *आओ हम जुड़ने के अवसर ढूंढे* *यह जरूरी नही कि हर शख्स हमसे मिलकर खुश हो* *मगर हमारा प्रयास यह रहे कि,हमसे मिलकर कोई दुखी न हो...*🔯🏹🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🌼🌲🏹🔯 🕉🙏🌺🙏🌺🙏🕉 *मिलता तो बहुत है* *इस जिंदगी में,* *बस हम गिनती उसी* *की करते है,* *जो हासिल न हो सका...* 🕉🦚🦢🙏🌺🙏🌺🙏🦢🦚🕉
💓मेरी प्यारी माँ💓 "आत्मा" का "शरीर" से निकल जाना "मुक्ती नहीं" है बल्कि ..... "सांसों" के रहते मन से "इच्छाओं" का ,, निकल जाना "मुक्ति या मोक्ष" है 👌 🌹ऊँ गं गणपतये नमः🌹 🍀🌻🙏🌻🍀
🥀वक़्त की एक आदत बहुत🥀 🌼अच्छी है,🌼 🥀जैसा भी हो, गुज़र जाता हैं!🥀 🌼"कामयाब इंसान खुश🌼 🥀रहे ना रहे🥀 🌼खुश रहने वाला इंसान कामयाब🌼 🥀जरूर हो जाता है🥀 🥀गणपति जी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें 🥀 🥀🙏सुबह का प्यार भरा नमस्कार राधे-राधे 🙏🥀
🌹🌹🙏🌹🌹Om gneshaye namah 🌹🌹🙏🌹🌹
आज करें हरी पोटली का उपाय, दूर होगी धन की समस्या ****************************************** आज बुधवार है। अगर आप धन संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं। तो ये उपाय करें, धन की वर्षा होगी। धन से जुड़ी समस्याओं के लिए शास्त्रीय उपाय आजमाना आम बात है। इसमें वास्तु से लेकर छोटे-छोटे टोटके तक शामिल हैं। कुछ ऐसे उपाय हैं जो किसी विशेष दिन पर आधारित होते हैं। लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है जो गणेश को पुत्र समान मानती हैं। इसलिए बुधवार जो शास्त्रानुसार बुद्धिदेव गणपति का माना गया है, इस दिन किए गए धन संबंधी उपाय भी फलकारी माने गए हैं। हम आपको बता रहे हैं बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय जो ना सिर्फ आपको आर्थिक लाभ दिलाएंगे, बल्कि इससे धन संबंधी आपकी हर समस्या खत्म हो सकती है। इसे आजमाते हुए बस इतना ध्यान रखें कि इन प्रयोगों को आप किसी बुधवार को ही करें। हर साल बदलें पोटली =============== माह के किसी भी बुधवार को यह पोटली तैयार करें और हर एक साल बाद इसे बदल दें। इसके लिए आप बाजार से बनी-बनायी कोई हरे रंग की छोटी पोटली भी यूज कर सकते हैं, लेकिन अगर खुद बनाएं तो ज्यादा अच्छा है। पोटली का आकार आप अपनी सुविधा और पसंद से रख सकते हैं। खुद बनाएं पोटली ============== सबसे पहले सुबह स्नान के बाद गणेश जी की तस्वीर के सामने बैठकर हरे रंग के कपड़े से खुद ही सिलाई कर एक छोटी पोटली बनाएं। अब वहीं बैठकर गणेश स्त्रोत का 11 बार पाठ करें। इस तैयार पोटली में 7 दाने साबुत मूंग, 10 ग्राम साबुत धनिया, एक पंचमुखी रुद्राक्ष, चांदी का एक सिक्का (या इसकी जगह 2 सुपारी प्रयोग करें) और हल्दी की दो गांठें रखें। करें दान-पुण्य =========== अब गणेश जी को शुद्ध घी से बने मोदक चढ़ाएं। इस थैली को तिजोरी में या जहां भी आप पैसा रखते हों, वहां रखें। इसके साथ ही बुधवार के दिन जरूरतमंद गरीबों को उनकी जरूरत की चीजें दान करें। आपको अवश्य ही आर्थिक लाभ होगा। बहते जल में हरे मूंग बहाएं =================== इसके अलावा हर माह के प्रथम बुधवार को हरे रंग के एक साफ कपड़े या रुमाल में 5 मुट्ठी साबुत हरे मूंग बांधकर एक पोटली की तरह बना लें। सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद इसे किसी भी बहते जल में प्रवाहित कर दें। आपकी आर्थिक समस्याओं का निवारण होगा। मिलेगा आर्थिक संकट से छुटकारा ======================= इस उपाय को किसी भी माह में उस बुधवार से शुरू करें जो शुक्ल पक्ष में पड़ रहा हो। ऐसे किसी बुधवार से शुरु करते हुए भगवान गणेश की मूर्ति के सामने लगातार 21, 42, 64 या 84 दिनों तक जावित्री चढ़ाएं और रात में सोने से पहले खुद भी जावित्री खाकर सोएं। इससे आपकी हर आर्थिक समस्या खत्म होगी, धन आगमन में आ रही रुकावटें दूर होंगी और परिवार में सुख-समृद्धि आएगी। खानपान में दो दिन रखें सावधानी ======================= खाने की वस्तुओं के बारे में आपको बुधवार के साथ ही उसके ठीक दूसरे दिन, यानि गुरुवार को भी ध्यान रखना होगा। जहां तक संभव हो बुधवार के दिन हरे रंग के खाद्य पदार्थों, हरी सब्जियों का सेवन करें लेकिन पीले रंग के खाद्य पदार्थ खाने से बचें। इसी प्रकार गुरुवार को पीले रंग के खाद्य पदार्थ तो खाएं, लेकिन हरे रंग के खाद्य पदार्थ जहां तक संभव हो खाने से बचें। करें मंत्र जाप =========== माह के किसी भी बुधवार से शुरू करते हुए लगातार 21 दिनों तक मां लक्ष्मी की तस्वीर के सामने बैठकर गायत्री मंत्र या किसी भी लक्ष्मी मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके अलावा मां लक्ष्मी को कमलगट्टा या कमल का फूल चढ़ाएं। भाई-बहनों से बैर ना रखें ================== बुधवार को कभी भी अपने भाई-बहनों से बैर ना रखें। इससे गणपति और लक्ष्मी दोनों ही कुपित होते हैं। यह आपकी बुद्धि का विकास रोकते हैं और सही निर्णय ना लेने के कारण आपको धन का नुकसान होता है। इससे बचने और स्थिति में सुधार के लिए बुधवार को अपने भाई-बहनों को उपहार दें और उनसे सबंधों में सुधार करें, इससे धन संबंधी बाधाएं दूर होंगी। 🌹🙏जय श्री गणेश 🙏🌹⛳⛳🚩🚩
🌹🕉️🙏🏼 ओम् गणेशाय नमः जी 🙏🏼🕉️🌹🧡🌹🕉️🙏🏼 शूभ प्रभात वंदन ज़ी 🙏🏼🕉️🌹🧡🌹🕉️🙏🏼 सभी भाई बहनों को प्रणाम जी 🙏🏼💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
🇸🇭🇺🇧🇭 🇵🇷🇦🇧🇭🇦🇹 0⃣3️⃣❗0⃣3️⃣❗2⃣0⃣2⃣1⃣ *अगर यह मानव देह पशुओं की तरह संसार की आसक्ति मे व्यर्थ बर्बाद कर दिया तो अनेकों कल्प तक यह मानव देह नहीं मिलेगा- जीव को अनेकों बार 84 लाख योनियों में घूमना पडेगा। पशु पक्षी कीट आदि योनियों मे जीव अनंत दु:ख पाता है।* *इसलिए इस मानव देह की कीमत समझकर धर्म का संग्रह यानि भजन करना चाहिये। मानव देह प्राप्त करके जो अपना मन संसार में आसक्त कर लेता हैं। उसे जीवन मे विष मिलता हैं- विष यानि अशांति, चिंता, दुख आदि।* *श्रीकृष्ण को प्राप्त करके महापुरुष, जो भक्तियोगी हैं, कभी भी दुखों से पूर्ण इस अनित्य जगत् में नहीं लौटते, क्योंकि उन्हें परम सिद्धि प्राप्त हो चुकी होती है। इस जगत् में सर्वोच्च लोक से लेकर निम्नतम सारे लोक दुखों के घर हैं, जहाँ जन्म तथा मरण का चक्कर लगा रहता है। भगवान कहते हैं कि किन्तु हे कुन्तीपुत्र! जो मेरे धाम को प्राप्त कर लेता है, वह फिर कभी जन्म नहीं लेता।* *!!!...अनुमान* *मन की कल्पना है* *और अनुभव,* *जिंदगी का सबक है ...!!!* ।।*जय श्री कृष्ण*।।🙏🙏 *ईश्वर आपकी रक्षा करें🌹🌹🙏🙏 🌹🌹 बहुत सुन्दर भजन 🌹🌹
🌿🌿🌷Jai Shri Ganesh Ji 🌷🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
कामेंट्स
पंडित गोकुल शर्मा Sep 6, 2017
जय साई राम