श्री उज्जैन जी में आधी रात में निकली श्री महाकालँ जी की पालकी, हरि-हर मिलन हुआ।
🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹🌸🌹
भगवान शिव पूरे लाव-लश्कर के साथ सृष्टि का भार श्रीहरि विष्णु को सौंपने उनके दरबार पहुंचे। आतिशबाजी के साथ दोनों देवों के मिलन हुआ। जहां दोनों देव भेंट की परंपरा निभाकर सृष्टि के भार का आदान-प्रदान किया गया।
हरि-हर मिलनोत्सव में श्री साक्षी गोपाल जी को बिल्वपत्र की माला पहनाई और बाबा श्री महाकालेश्वर जी को तुलसी की माला पहनाई गयी।