*शुभ दिन गुरुवार* *जय हरि विष्णुदेव* *आपको सपरिवार मकर संक्रान्ति की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें* *"हरिद्वार कुम्भ मेला" उसके "साही स्नान" और महत्व* 83 वर्षों के बाद पहली बार 12 साल की जगह 11 साल में आयोजित हो रहा है कुंभ मेला… कुंभ मेला, दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. शास्त्रों के अनुसार, पृथ्वी पर 12 स्थानों में से चार स्थान भारत में हैं, हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक. इसलिए हर 12वें वर्ष में कुंभ का आयोजन इन चार स्थानों पर किया जाता है. हालांकि, कुंभ मेले के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि यह 11वें वर्ष में हरिद्वार में होने जा रहा है. 2021 में लगने वाला कुंभ मेला इस साल हरिद्वार में होने वाला है क्योंकि ग्रह-गोचर चल रहे हैं. अमृत योग का निर्माण काल गणना के अनुसार होता है, जब कुंभ राशि का गुरु आर्य के सूर्य में परिवर्तित होता है. अर्थात गुरु, कुंभ राशि में नहीं होंगे. इसलिए इस बार 11वें साल में कुंभ का आयोजन हो रहा है. 83 वर्षों की अवधि के बाद, इस वर्ष यह अवसर आ रहा है. इससे पहले, इस तरह की सह-घटना वर्ष 1760, 1885 और 1938 में हुई थी. इस साल कुंभ मेले की शुरुआत 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से हो रही है. कुंभ मेला हिंदुओं के सबसे शुभ और सबसे बड़े अनुष्ठानों में से एक है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस तरह की परंपरा समुंद्र मंथन के बाद से शुरू हुई जब अमृत की बूंदें मृदुलोक सहित 12 स्थानों में बिखरी हुई थीं. कहते हैं इस अमृत कलश के लिए भगवान और दानवों के बीच रस्साकशी भी हुई थी. इस साल यह भव्य आयोजन 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और अप्रैल 2021 तक जारी रहेगा. उम्मीद की जा रही है कि कुंभ मेले के दौरान पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए लाखों भक्त इकट्ठे होंगे. गंगा स्नान का महत्व शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति कुंभ मेले के दौरान गंगा में स्नान करता है तो उन्हें मोक्ष प्राप्त होता हैं. और कहते हैं कि सभी पाप और रोगों से मुक्ति मिल जाती है. आपको जानकारी देना चाहेंगे कि इस साल कुंभ मेले के दौरान 4 शाही स्नान होंगे और इसमें 13 अखाड़े भाग लेंगे. इन अखाड़ों से झांकी निकाली जाएंगी. इस झांकी में सबसे आगे नागा बाबा होंगे और महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर नागा बाबाओं का अनुसरण करेंगे. शाही स्नान व सामन्य स्नान 2021 की तिथियां इस प्रकार है- 👉मकर संक्रांति (स्नान) – जनवरी 14, 2021 👉मौनी अमावस्या (स्नान) –फरवरी 11, 2021 👉वसंत पंचमी (स्नान) –फरवरी 16, 2021 👉माघ पूर्णिमा (स्नान)–फरवरी 27, 2021 👉महा शिवरात्रि (शाही स्नान)- मार्च 11, 2021 👉सोमवती अमावस्या (शाही स्नान) –अप्रैल 12, 2021 👉बैशाखी (शाही स्नान) –अप्रैल 14, 2021 👉रामनवमी(स्नान) –अप्रैल 21, 2021 👉चैत्र पूर्णिमा (शाही स्नान) –अप्रैल 27, 2021
कामेंट्स
neeraj Jan 13, 2021
Happy makar sankranti🌹good morning🌹🌹
Seema Sharma. Himachal (chd) Jan 13, 2021
*उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे,* *आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,* *आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, यही कामना है।* शुभ रात्रि जी 🙏😊 *परिवार में सभी को लोहड़ी और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ I* 🙏🙏🙏🙏🙏
Rupa kumari Jan 13, 2021
जय
BALRAM KARISHNA Jan 13, 2021
Jai Shri Radhe Radhe Karishna ji
आशुतोष Jan 13, 2021
।। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।। शुभ गुरुवार सुप्रभात भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश के कारण जीवन में प्रकाश वृद्धि के प्रतीक एवं समरसता का संदेश देने वाले मकर संक्रांति महापर्व की आप को एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं । ।। जय श्री कृष्ण ।।
🌹सुविचार 🌹 Jan 14, 2021
🌹शुभ गुरुवार 🌹 🙏जय श्री हरि विष्णु 🙏 आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ
hindusthani mohan sen Jan 14, 2021
✨✨✨✨✨✨✨✨✨ 💐💐💐💐💐💐💐💐💐 _*हर पतंग जानती है*_ _*अंत में कचरे मे जाना है*_ _*लेकिन उसके पहले हमे*_ _*आसमान छूकर दिखाना है*_ _*" बस ज़िंदगी भी यही चाहती है "*_ ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *🎀 _शुभ मकर सक्रांति 🎀_* _*आपको ओर आपके परिवार को मकर सक्रांति की*_ _*हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*_ 🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍 हिंदुस्तानी मोहन सेन 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹