।।बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,दूधेश्वर प्राकट्य उत्सव ।।
गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर भगवान का 564 वा प्राकट्य उत्सव के शुभ अवसर पर सायं काल 5:00 बजे श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज व मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग जी सुपारी कात्थे वाला गर्ग परिवार ने भगवान दूधेश्वर का पंचोपचार षोडशोपचार नमक चमक से अभिषेक किया, जिसमें दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के प्रधानाचार्य तोयराज उपाध्याय एवं आचार्य समस्त विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा औढरदानी दूधेश्वर महादेव का पूजन किया, उसके उपरांत श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी व उनके समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा भगवान दूधेश्वर बाबा का भव्य रुप से दिव्य श्रृंगार किया गया।जिसमें 56 भोग भगवान को अर्पण किए गए, तदोपरांत मंदिर के पुजारी द्वारा धूप आरती के साथ भगवान दूधेश्वर की महाआरती हुई। इसके बाद 564 दीपक जला कर दीप दान किया एवं दूधेश्वर सिंगार सेवा समिति की और से भगवान का प्रसाद वितरण किया गया, इसी के साथ एक दिवशीय श्री दूधेश्वर प्राकट्य उत्सव बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर दूधेश्वर मंदिर को बहुत ही दिव्य रुप से सजाया गया है 564दिए जलाए गए क्योकि भगवान दूधेश्वर को प्रकट हुये 563 पूरे हो चुके है आज से 564 वा वर्ष प्रारम्भ हो गया. मंदिर को विभिन्न रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया जिसमें सभी दूधेश्वर मंदिर के भक्तों का विशेष सहयोग है इस अवसर पर श्रुंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मि्तल, संदीप वर्मा,दीपक भार्गव, पाहवा, बब्बू शर्मा, शंकर झा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे
एस आर सुथार
मीडिया प्रभारी
श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
+59 प्रतिक्रिया
2 कॉमेंट्स • 3 शेयर
कामेंट्स
Ravi Pandey Nov 3, 2017
jai shree Krishna radhe Radhe