प्रातःकाल दर्शन गुप्तेस्वेर महादेव
Gopal Sajwan"कुँजा जी" Nov 29, 2017 🕉 नमः शिवाय् 🌷🍃🌿🌹🙏🙏🌹🌿🍃🌷
rakesh raghuwanshi Nov 29, 2017 Har har Mahadav shub prabhat GI
Prabhu Dayal Bhargav Nov 29, 2017 har har mhadev
subhad Nov 29, 2017 har har Mahadev
Rajen Rabidas Nov 29, 2017 जय महाकाल
*⚛️ सुख - दुःख का रहस्य ⚛️* ------------------------------- एक बार माता पार्वती ने भगवान शिव से कहा की प्रभु मैंने पृथ्वी पर देखा है कि जो व्यक्ति पहले से ही दुःखी है आप उसे और ज्यादा दुःख प्रदान करते हैं और जो सुख में है आप उसे दुःख नहीं देते है। भगवान ने इस बात को समझाने के लिए माता पार्वती को धरती पर चलने के लिए कहा और दोनों ने इंसानी रूप में पति-पत्नी का रूप लिया और एक गांव के पास डेरा जमाया। शाम के समय भगवान ने माता पार्वती से कहा की हम मनुष्य रूप में यहां आए है इसलिए यहां के नियमों का पालन करते हुए हमें यहां भोजन करना होगा। इसलिए मैं भोजन कि सामग्री की व्यवस्था करता हूं, तब तक तुम भोजन बनाओ। भगवान के जाते ही माता पार्वती रसोई में चूल्हे को बनाने के लिए बाहर से ईंटें लेने गईं और गांव में कुछ जर्जर हो चुके मकानों से ईंटें लाकर, चूल्हा तैयार कर दिया। चूल्हा तैयार होते ही भगवान वहां पर बिना कुछ लाए ही प्रकट हो गए। माता पार्वती ने उनसे कहा आप तो कुछ लेकर नहीं आए, भोजन कैसे बनेगा। भगवान बोले - पार्वती अब तुम्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। भगवान ने माता पार्वती से पूछा की तुम चूल्हा बनाने के लिए इन ईटों को कहां से लेकर आई तो माता पार्वती ने कहा - प्रभु इस गावं में बहुत से ऐसे घर भी हैं जिनका रख रखाव सही ढंग से नहीं हो रहा है। उनकी जर्जर हो चुकी दीवारों से मैं ईंटें निकाल कर ले आई। भगवान ने फिर कहा - जो घर पहले से ख़राब थे तुमने उन्हें और खराब कर दिया। तुम ईंटें उन सही घरों की दीवार से भी तो ला सकती थीं। माता पार्वती बोली - प्रभु उन घरों में रहने वाले लोगों ने उनका रख रखाव बहुत सही तरीके से किया है और वो घर सुंदर भी लग रहे हैं ऐसे में उनकी सुंदरता को बिगाड़ना उचित नहीं होता। भगवान बोले - पार्वती यही तुम्हारे द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर है। जिन राधे जी #लोगो ने अपने घर का रख रखाव अच्छी तरह से किया है यानि सही कर्मों से अपने जीवन को सुंदर बना रखा है उन लोगों को दुःख कैसे हो सकता है। मनुष्य के जीवन में जो भी सुखी है वो अपने कर्मों के द्वारा सुखी है, और जो दुखी है वो अपने कर्मों के द्वारा दुखी है। इसलिए हर एक मनुष्य को अपने जीवन में ऐसे ही कर्म करने चाहिए की, जिससे इतनी मजबूत व खूबसूरत इमारत खड़ी हो कि कभी भी कोई भी उसकी एक ईंट भी निकालने न पड़े ./. *🌹🌺हर हर महादेव जी 🌺🌹जय भोले नाथ की* 🌻🌺🌹
⛳🙏जय श्री महाकालेश्वर🙏⛳* *दि 21.01.2021 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन
🙏🌹जय श्री महाकाल 🌹🙏 श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन उज्जैन मध्यप्रदेश से 🔱 21 जनवरी 2021 ( गुरुवार ) 🔱
💕🌺राजाधिराज महाराज भूत भावन अवंतिका नाथ तीनों लोको के स्वामी भगवान महाकाल की आज संध्या आरती के दिव्य दर्शन स्वयं देखिये,20-01-2021🌺💕 🚩🚩🔱जय श्री महाकाल मित्रों 🔱🚩🚩 🌀दर्शन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर उज्जैन से🌀 💕आप का मित्र दीपक राव इन्दौर,20-01-2021💕
🔱☘️जय श्री महाकालेश्वर☘️🔱* *दि 20.01.2021 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन
🚩जय ओंकार जी🚩 चतुर्थ ज्योतिर्लिंग श्री ओंकारेश्वर में श्री ओंकार महाराज एवं माता पार्वती के सायंकालीन श्रृंगार दर्शन. पौष शुक्ल सप्तमी बुधवार स.2077 दिनांक-20/01/21
श्री सोमनाथ महादेव मंदिर, प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र) दिनांकः 20 जनवरी 2021, पौष शुक्ल सप्तमी - बुधवार सायं शृंगार
🚩🚩पीसा की मीनार केवल 5 डिग्री झुकी हुई है और वह विश्व विरासत स्मारक हैं, और वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के पास यह रत्नेश्वर महादेव मंदिर 9 डिग्री झुका हुआ है लेकिन एक पर्यटक स्थल के रूप में भी इसका कोई उल्लेख नहीं है। 🚩 🚩🚩पीसा की मीनार 54 मीटर ऊंचा है,जबकि यह मंदिर 74 मीटर ऊँचा है । 🚩 आइए हम इस मंदिर को पूरी दुनिया में विश्व विख्यात करते है! जय हो सनातन धर्म 🚩🚩🚩 हर हर महादेव 🚩🚩🚩🔥🔥🎪🔥🔥🎪🔥🔥
कामेंट्स
Gopal Sajwan"कुँजा जी" Nov 29, 2017
🕉 नमः शिवाय् 🌷🍃🌿🌹🙏🙏🌹🌿🍃🌷
rakesh raghuwanshi Nov 29, 2017
Har har Mahadav shub prabhat GI
Prabhu Dayal Bhargav Nov 29, 2017
har har mhadev
subhad Nov 29, 2017
har har Mahadev
Rajen Rabidas Nov 29, 2017
जय महाकाल