One of the most beautiful painting of Radha Krishna by devotee Bharti Shirgurkar. Jay Shri Krishna🌺🌺🌺🌺
Radhe krishna🌹🌹🌹
🥀🌷💮🌻🌸🌼🌺🌺🌼🌸🌻💮🌷🥀 🌹🙏 Jay Jay Shree Radhe Radhe🙏🌹 🌹🙏 Jay Shree Radhe Krishna🙏🌹 🥀🌷💮🌻🌸🌼🌺🌺🌼🌸🌻💮🌷🥀
🥀🌷🌻🌸🌼🌺🌺🌼🌸🌻💮🌷🥀 🌹🙏 Jay Jay Shree Radhe Radhe🙏🌹 🌹🙏 Jay Shree Radhe Krishna🙏🌹 🥀🌷💮🌻🌸🌼🌺🌺🌼🌸🌻💮🌷🥀
*🌹गुड़ चने के प्रसाद का प्रचलन ऐसे हुआ* *शुरू🌹* 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 *⭕पौराणिक मान्यता और प्रचलित धारणा के अनुसार गुड़ और चने के प्रसाद के प्रचलन की कुछ कथाएं प्रचलित हैं। उन्हीं कथाओं में से एक कथा यहां प्रस्तुत है।* देवर्षि नारद भगवान विष्णु से आत्मा का ज्ञान प्राप्त करना चाहते थे लेकिन जब भी वे विष्णुजी के पास जाते तो विष्णुजी कहते कि पहले उन्हें इस ज्ञान के योग्य बनना होगा। तब नारदजी ने कठोर तप किया लेकिन फिर भी बात नहीं बनी तब वे चल पड़े धरती की ओर। धरती पर उन्होंने एक मंदिर में साक्षात विष्णु को बैठे हुए देखा कि एक बूढ़ी महिला उन्हें अपने हाथों से कुछ खिला रही है। नारदजी ने विष्णुजी के जाने के बाद उस बूढ़ी महिला से पूछा कि उन्होंने नारायण को क्या खिलाया? तब उन्हें पता चला कि गुड़-चने का प्रसाद उन्होंने ग्रहण किया था। कहते हैं कि नारद तब वहां रुककर तप और व्रत करने लगे और गुड़-चने का प्रसाद सभी को बांटने लगे। एक दिन नारायण स्वयं प्रकट हुए और उन्होंने नारद से कहा कि सच्ची भक्ति वाला ही ज्ञान का अधिकारी होता है। भगवान विष्णु ने उस बूढ़ी महिला को वैकुंठ धाम जाने का आशीर्वाद दिया और कहा कि जब भी कोई भक्त गुड़ और चना अर्पित करेगा उसकी मनोकामना निश्चित ही पूरी होगी। माना जाता है कि तभी से सभी ऋषि, मुनि और भक्त अपने इष्ट को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाकर प्रसन्न करते आ रहे हैं। *🚩प्रचलित प्रसाद :–* गुड़-चना, चना-मिश्री, नारियल-मिठाई, लड्डू, फल, दूध और सूखे मेवे। 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
गुरुर ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु महेश दिनों की कृपा आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे आप परिवार स्वस्थ रहें मस्त रहें सुखी रहें आपका दिन मंगलमय हो
🌿🌹🌿Radhe Radhe 🌿🌹🌿