🚩🔱🔥📿🔯🧘♂️साधना-प्रधान देश का विलक्षण अधः - पतन !
सिद्धि की चाह में " सत्य - मार्ग " का त्याग !!
हिन्दु- जाति साधकों की जाति रही है । ,,,,,,,,,, साधकों के देश में आज भ्रान्ति का बाजार धूम-धाम से लगा हुआ हैं । फलतः श्रद्धा -- यहाँ तक कि आस्तिकता का भी बुरी तरह पद-दलन किया जा रहा है! इस दुरवस्था का मूल कारण यहीं है कि आज हम सचमुच साधक नहीं रहे । हममें साधना के रहस्य का ज्ञान नहीं रहा । हम केवल भ्रान्त विचारों के अनुयायी मात्र हो रहे हैं । हममें न आस्तिक बुद्धि रह गई है और न अपने धर्म शास्त्रों पर श्रद्धा! साधना-प्रधान पुण्य-मय देश के निवासियों का यह विलक्षण अधः--पतन है !
बहु-प्रचारित साधकों में दभ्म के सिवा और कुछ नहीं हैं । न तपस्या हैं न तंत्र -गन्थों का सम्यक् झान ही है ! बस आडम्बर ढोंग मात्र ही उनके पास है ऐसे बहु - प्रचारितों की बातें सुनकर साधारण जन समझते हैं कि तांन्त्रिक दीक्षा ली नहीं कि बात - की बात में सिद्धि हुए जब कि बात इसके सर्वथा विपरीत है । तांन्त्रिक,अधोरी बनना,ओर साधना सिद्धि करने में सारा जीवन भी व्यतीत हो जाता हैं और सिद्धि नहीं मिलती ।
सिद्धि साधारण बात नहीं हैं । यह एक महान् दुर्लभ फलार्थ है ।शास्त्र में बताई हुई विधि के अनुसार वर्षों परिश्रम करने पर सिद्धि मिलती है आज के मानव में यदि इतना धैर्य भी हो तो इतनी सुविधा कहाँ ? बाल-बच्चों सुख-भोग का मोह प्रति-क्षण उसे चिन्ता-ग्रस्त किए रहता हैं । सत्य यही है पर इस सत्य की कौन कदर करे ? जहाँ सत्य नहीं वहाँ सिद्धि कहाँ ? परन्तु सिद्धि की चाह सबको है । सभी उसी के फेर में हैं । कौन शास्त्र के विधि-विधानों के चक्कर में पड़े और सो भी उस दशा में जब उसे अपने आस-पास
अनायास ही सिद्धि दिलाने वाले महात्मा पुरुष घूमते दिखाई दे रहे हैं। Facebook रूपी गुरु की भरमार है। आज कोई अपने को कौल बता रहा है कोई अपने को शाक्त बता रहा है कोई अपने को 10 महाविद्या सिद्धि बता रहा है। कोई अपने को भैरवी चक्र भैरवी साधना का प्रवर्तक बता रहा है। कहीं से 25 50 तंत्र ग्रंथ पढ़ लिए है। अपने मन से कोई अपना कुछ लेख जोड़कर उसको Facebook पर ट्विटर पर प्रकाशित कर रहे हैं जिसका किसी भी ग्रंथ में कहीं उल्लेख नहीं मिलता हैं। तंत्र ग्रंथों का सत्यानाश कर दिया हैं । कुछ किताबें पढ़ ली और धर्म के नाम पर धंधा करना शुरू कर दिया ऐसे हजारों नाम है जो Facebook पर सिर्फ धर्म के नाम पर धंधा कर रहे हैं। और इससे बड़े धृत भी हैं जो धर्म के नाम पर शिविर लगाकर दीक्षा रूपी साधना रूपी सिद्धि रुपी यंत्र और माला बेच रहे हैं। जो रुद्राक्ष की कीमत 100 रुपए से ₹200 तक है। तथाकथित तांत्रिक, औधड,अधोरी गुरु अपने शिविरों में इसे 5000 6000 8000 में बेच रहे हैं। पारद के विग्रह,सिद्ध तावीज,कवच आदि बेच रहे हैं। कभी मन किया तो फ्री में दे दिया सिर्फ धर्म के नाम पर हमें यह लूट रहे हैं। जो लोग
Google पर तंत्र को सर्च करके पढ़ लेते हैं। और बातें भी बहुत बड़ी-बड़ी करते हैं। जब उनको यह लगता है कि ये मेरे मतलब का नहीं है । फिर उसको छोड़ देते हैं दूसरे फेसबुकिया गुरु को पकड़ते हैं फिर Facebook पर ऐसे पेज को ढूंढते हैं जिसमें ऐसे तांत्रिक, अधोरी गुरु को ढूंढते हैं जो उनको बैठे-बैठे ही फोन पर सब काम करदे कोई ऐसा मंत्र दे दे कि चुटकी बजाते ही एक रात में करोड़पति हो जाएं और कर्ण पिशाचिनी,भैरवी साधना के आडम्बर मे कितनी लडक़ीयो के साथ अपनी वासनापुर्ती करके धोखा,ओर धर्म के नाम पर गलत,काम करते है साथ मे लक्ष्मी और योगिनी भी सिद्ध हो जाए जिन ढूँढा तिन पाईयाँ- चुटकी बजाते चमत्कार की आकांक्षी शिष्यों को ऐसे हीं गुरु मिलते हैं। मैं इन ठगों को दोष नही देता। जब हम स्वंय ठगाने को तैयार बैठे हैं तो ठगने वाले का कोई दोष नहीं। आज मुंड माला के साथ,खप्पर के साथ,श्मसान मे चिता के पास,बडी मालाएं ओर पब्लिसीटी वाले,साधना शिबीर चलाने वाले फोटो के साथ प्रचार-प्रसार करने वाले को ही सही व्यक्ति समझने की भूल करने वाले को ऐसे ही गुरु मिलते हैं। सही कहे तो मुझे अभी तक कोई ऐसा व्यक्ति मिला ही नहीं जिसकी धर्म में श्रद्धा हो देवी,देवता पर श्रद्धा,भरोसा हो मंत्रं तंत्र यंत्र के विषय में रुचि है ही नहीं बस उनको कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए जो हमको सिद्ध बना दें ओर हम अपना धंधा शुरु कर दे भाई किताब पढ़ लेने से और किताबों से मंत्र लेकर जप करने से कोई सिद्ध,महान नहीं हो सकता मैं यहां पर ऐसी फेसबुकिया सिद्धियों का दावा नहीं करता नाही ऐसी सिद्धियां सिखाता हूं मुझसे ऐसी आशा रखने वाले लोगों से निवेदन है कि वह फेसबुकिया औधड,अधोरी बाबाओं के यहां जाएं जहां पर वह तथाकथित अपने को तांत्रिक,अधोरी, औधड गुरु कहने वाले शिविर लगाकर माला यंत्र बेचकर धर्म के नाम पर धंधा करने वाले वह जो खुले मंच पर मंत्रों को बोल कर देते हैं और उस दीक्षा का भी शुल्क लेते हैं जो धर्म के नाम पर अपना धंधा चला रहा हैं जानिए,पहेचाने ओर सावधान रहे ऐसे ढोंगी पांखडी अधोरी बाबाओ से ओर अपना किमती समय बचाऐ! *आदेश **🔯⚛🏵️💢🪐
कामेंट्स
Prakash Patel Feb 28, 2018
🔔🐚🔔🐚🔔🐚🔔 🔔 जयश्री गणपतीदादा 🌼 जयश्री हनुमानदादा 🐚ॐ नम: शिवाय 🏹*" जयश्रीराम"* 🔔 *"जयश्रीकृष्णा"* 🌼*"ॐ श्रीराम जय राम जय जय राम"* https://youtu.be/kHGftI3VsTE 🌸आपकी हर पल शुभ ऐवम् मंगलमय हो 🌸
Malkhan Singh UP Mar 1, 2018
जय श्री गणेश जी, राधे राधे जी आप के पोस्ट सब देखा अतिसुन्दर है। पोस्ट करना बन्द न करे।
हेमा द्विवेदी Mar 3, 2018
जयश्रीकृष्ण
ALKA GUPTA LUCKNOW Mar 4, 2018
Radhe Radhe ji 🌻🌴🙏🙏 Very nice
NAVEEN RATHEE ROYAL JAAT Mar 5, 2018
ram ram ji
Paresh G Lalpurwala Mar 11, 2018
Jay shree SWAMINARAYAN
mahesh kumar Jainwal Mar 12, 2018
जय माता की good morning g
manojsrivastwa Mar 12, 2018
Thanks ji Radhe Radhe ji good evening ji
Naimin Mar 13, 2018
jai Shree Krishna🌹🙏🌹
manojsrivastwa Mar 14, 2018
Radhe Radhe Jai Sri Krishna good morning ji
RAJ Mar 18, 2018
🙏Hari om narayan ji🙏 🙏navratri or nav varsh ki shubhkamnayen ji🙏
Rajiv Kumar Apr 16, 2018
om namo bagwate vasudev vahe
Dr.Makhan prajapati Jun 3, 2018
Om namo bhagbate basudevay namah
Gajrajg Jun 13, 2018
🙏जय श्री कृष्ण🙏 *ये किताबी नहीं, जीवन का गणित है ...साहेब ,* यहाँ दो में से एक गया तो... कुछ नहीं बचता।* *चाहे जीवन साथी हो या दोस्त बस. सब शुन्य हो जाता है ,* 🌷शुभ रात्रि🌷
vikas sharma Jun 22, 2018
jai Shri Badri Vishal ji
Govind Lokhande Jun 30, 2018
jai Shri Krishna
यू डी शरमा युघिसठिर Aug 31, 2018
@केपीएसचौहान
यू डी शरमा युघिसठिर Aug 31, 2018
@यूडीशरमायुघिसठिर ब
🍃🌿के पी एस🌿🍃 Aug 31, 2018
@यूडीशरमायुघिसठिर जी शुभ प्रभात आपका शुक्रिया @🌿🍁जयश्रीकृष्णजी🍁🌿
Dk thakur Jan 2, 2019
jai shri radhe