आज श्रीमहन्त नारायण गिरी जी महाराज श्री दुधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अंतरराष्ट्रीय मंत्री श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश का कार्यक्रम बाड़मेर जैसलमेर देव दर्शन भक्तो का जन सम्पर्क विशेष रूप से नशा से मुक्ति के लिये महाराज श्री एवं स्वामी आर के शिवानन्द जी ने दोनो जिलो काफी भक्तो से सम्पर्क करके नशा से मुक्त होने के लिये प्रेरणा दिया कि अफीम जीवन मे एक प्रकार का जहर है अफीम डोडा सभी नशो से दूर रहिये व्यसन विराम एक प्रयास के तहत लोगो को जागरूक किया हिन्दू तत्व जागरण अभियान के तहत हिन्दूओ मे धर्म चेतना भावना व अपने धर्म के प्रति जागरूक होना प्रेरणा लेना है भोला गिरि जी का धूना गुलामलानी दूधेश्वर मन्दिर बाडमेर मे सभी उपस्थित सन्तो की उपस्थिति मे प्रस्ताव रखा कि सन्त समाज भक्तो को प्रेरणा दे कि वो लोग नशो से दूर रहे क्योंकि नशे से सर्वनाश हो जाता है दहेज लेन देन की प्रथा भी समाप्त हो छूआ छुत जाति पाति को छोड़कर ह्रदय रूपए मंच पर आकर सभी को वैदिक हिन्दू सनातन धर्म का संरक्षण करना है आज के समय में संतों के ऊपर कुछ मुसीबतें आई हुई हैं उन मुसीबतों में संत को सत्य मार्ग पर चलते हुए सतर्क रहते हुए भक्तों को प्रेरणा देना है जिस से कि हमारा भारत विश्व गुरु बन सके
हर हर महादेव
विश्व संवाद संपर्क सचि अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
+49 प्रतिक्रिया2 कॉमेंट्स • 6 शेयर
कामेंट्स
Gopal KrishnaOct 6, 2017
गो धन गज धन बाजिधन
और रतन धन खान ।
जब आवै संतोष धन,
सब धन धूरि समान ।।
श्री राम राज राजेश्वर की जय
श्री हनुमान जी महाराज की जय
हर हर महादेव
शुभ प्रभात वंदन
कामेंट्स
Gopal Krishna Oct 6, 2017
गो धन गज धन बाजिधन और रतन धन खान । जब आवै संतोष धन, सब धन धूरि समान ।। श्री राम राज राजेश्वर की जय श्री हनुमान जी महाराज की जय हर हर महादेव शुभ प्रभात वंदन