❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ श्याम नाम की धुन पर नाची, इक राधा इक मीरा मंत्रमुग्ध भया जगत बावरा, जो देखी गिरधर की लीला मधुसूदन की लीला है निराली, राधा तन-मन में बसाली जो जाना मीरा ने नाम, जपती रही मुरलीधर का नाम ना गोपाल की हुई थी राधा, ना राधा ने पाया श्याम प्याला भी विष का बना था अमृत, किया मीरा ने खुद को अर्पित संग गोपियों रास रचाया, जग को प्रेम का पाठ पढ़ाया बंसीधर ओ कृष्ण मुरारी, राह तकी दिन रैन तिहारी माँ देवकी का लल्ला प्यारा, यशोदा मैया की आँख का तारा अष्टभार्या मेरे मोहन, रूक्मणी सत्यभामा संग बिताया जीवन रणबांकुरा रण से भागा, रणछोडदास जो नाम बनाया अजब गजब लीलाओं से अपनी, जग में छलिया कहलाया हृदय में बसती जो है कृष्ण के, राधे उनका नाम है मान पति बनी दासी मीरा जिनकी, विरला वो घनश्याम है श्याम नाम की धुन पर नाची, इक राधा इक मीरा प्रेम अमर हुआ तीनों का ही, लेकर दिल में विरह की पीरा। ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
कामेंट्स
Pankaj Gupta Mar 5, 2021
Radhe Krishna ji
🔴 Suresh Kumar 🔴 Mar 5, 2021
राधे राधे जी 🙏 शुभ संध्या वंदन मेरी बहन।
🌷JK🌷 Mar 5, 2021
jai mata di🌷
GOVIND CHOUHAN Mar 6, 2021
JAI SHREE RADHEY RADHEY JIII 🌺 JAI SHREE RADHEY KRISHNA JII 🌺 SUBH SANDHYA VANDAN 🙏🙏 VERY NICE POST JII 👌👌