Akhilesh Mishra ने यह पोस्ट की।
🌷🚩🌷जय श्री माता की🌷🚩🌷
Krishna
🌺🚩🌺जय श्री वैष्णव देवी माता की🏵️🌺🏵️ 🌸🚩🌸श्रीमाता का दरबार🌷🚩🌷
🌷जय श्री राधे राधे🌿🌷🌿 🌷 शुभ दोपहर 🙏🙏 🌷आपका दिन मंगलमय हो 🙏🙏
*🌹!! जय माता दी !! सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एव बधाइयां🌹* 🌻🌸🌸🌻🌸🌸🌻 *🚩 वैष्णोदेवी रोप-रेल का शुभारंभ 🚩* *आदरणीय प्रधानमंत्री मोदीजी को करोडो भाविकों का धन्यवाद*🙏🙏
Jai Shri Krishna 🌹🌹
Om namah shiva
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤ श्याम नाम की धुन पर नाची, इक राधा इक मीरा मंत्रमुग्ध भया जगत बावरा, जो देखी गिरधर की लीला मधुसूदन की लीला है निराली, राधा तन-मन में बसाली जो जाना मीरा ने नाम, जपती रही मुरलीधर का नाम ना गोपाल की हुई थी राधा, ना राधा ने पाया श्याम प्याला भी विष का बना था अमृत, किया मीरा ने खुद को अर्पित संग गोपियों रास रचाया, जग को प्रेम का पाठ पढ़ाया बंसीधर ओ कृष्ण मुरारी, राह तकी दिन रैन तिहारी माँ देवकी का लल्ला प्यारा, यशोदा मैया की आँख का तारा अष्टभार्या मेरे मोहन, रूक्मणी सत्यभामा संग बिताया जीवन रणबांकुरा रण से भागा, रणछोडदास जो नाम बनाया अजब गजब लीलाओं से अपनी, जग में छलिया कहलाया हृदय में बसती जो है कृष्ण के, राधे उनका नाम है मान पति बनी दासी मीरा जिनकी, विरला वो घनश्याम है श्याम नाम की धुन पर नाची, इक राधा इक मीरा प्रेम अमर हुआ तीनों का ही, लेकर दिल में विरह की पीरा। ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
🌹🕉️🙏🏼 जय माता दी जय माता दी 🙏🏼🕉️🌹🌹🕉️🙏🏼 शूभ दोपहर वनदंन ज़ी 🙏🏼🕉️🌹👈🌹🕉️🙏🏼 सभी भाई बहनों को प्रणाम जी 🙏🏼🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡