जय श्री राधे कृष्णा
Happy sunday
3-राज को राज ही रहने दो रावण ने लक्ष्मण को तीसरी और अंतिम बात ये बताई कि अपने जीवन का कोई राज हो तो उसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए। यहां भी मैं चूक गया क्योंकि विभीषण मेरी मृत्यु का राज जानता था। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी. 🙏।। जय श्री राम ।।🙏 ।। जय श्री हरि ।। ।। हरिबोल हरि - हर पल हर घड़ी ।।
*जीवन में कभी भी अपने पुरुषार्थ और अपनी हैसियत का अभिमान नहीं करना चाहिए, सदैव स्मरण रहे क़ि कोई तो और सत्ता है, जिसकी हम सब पर नज़र है* *जिसके हाथों में वक़्त और स्थिति बनाने बिगाड़ने की बागडोर है, वही सबका नियंता है .* *हमें इस नश्वर जगत में अनवरत सुकर्मशील रहते हुए कभी भी अंत को विस्मृत नहीं करना चाहिए ……* *परमात्मा के प्रति विश्वास इतना प्रबल हो क़ि मौत के मुंह में जाकर भी हमारे मन में लेस मात्र भी भय व्याप्त न हो, तो आज से ही अपने प्रभु को अपनी जीवन नैया उनके हाथों सौंपने की अलौकिक मंगल प्रार्थना के साथ,अपने आप को उन्हें अर्पण करते हुए आनंदित हो……* *" मीठास् "* *मुँह में घुले तो* *"स्वाद"* *दिलों में घुले तो* *"प्यार"* *मौसम में घुले तो* *"बहार"* *रिश्तों में घुले तो* *"जिन्दगी"* *स्वर्ग बन जाती है...* *_!!!...कौन कहता है....._* *_बिना रिश्ते के बात नहीं होती.....!_* *_यहाँ देखो, ना कोई रिश्ता, ना कोई पहचान....._* *_फिर भी हम सब, एक दूसरे से बात करते रहते हैं...!!!_* *!!!...हथेली तब भी छोटी थी*, *हथेली अब भी छोटी है*, *पहले खुशियां बटोरने में चीजें छूट जातीं थीं ,* *अब चीजें बटोरने में खुशियां छूट जातीं हैं -...!!!* 🙏 ● *जय श्री कृष्ण* ● 🙏प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्माचारिणी। तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्।। पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च। सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम्।। जय माँ❤🙏🌷🌷🌺🌺🌺🌺🚩सेवक भरत व्यास बांगा हिसार हरिद्वार त्रिवेणी घाट हरिद्वार
Jay siya ram 🙏🙏🙏🙏🙏
🎉💐💐🎉💐🙏🙏💐🎉💐🎉
Lord Suryanarayana