जय जय श्री काली मां
आज डदि 17 अप्रैल शनिवार श्री माता तुलजा भवानी, माता चामुंडा देवी के प्रातःकाल के दिव्य दर्शन श्री देवास माता टेकरी, देवास-मध्यप्रदेश
🌼🌹🌼शक्तिपीठ माँ विंध्यवासनी जी के राजश्री आरती दर्शन🌼🌹🌼
*आज दि 16 अप्रैल शुक्रवार श्री बिरासिनी माँ कालिका के श्रृंगार दर्शन* श्री बिरासिनी माता मन्दिर, पाली-मध्यप्रदेश बिरासिनी मंदिर में आदिशक्ति स्वरूपा बिरासिनी माता की 10 वीं सदी की कल्चुरी कालीन काले पत्थर से निर्मित भव्य मूर्ति विराजमान है। यह पूरे भारत में माता काली की उन गिनी चुनी प्रतिमाओं में से एक है जिसमें माता की जिव्हा ( जीभ) बाहरनहीं है । मंदिर के गर्भ गृह में माता के पास ही भगवान् हरिहर बिराजमान हैं जो आधे भगवान् शिव और आधे भगवान् विष्णु के रूप हैं । मान्यतानुसार बिरासिनी माता ने सैंकड़ों वर्ष पूर्व पाली निवासी धौकल नामक व्यक्ति को सपना दिया कि उनकी मूर्ति एक खेत में है जिसे लाकर नगर में स्थापित करो । धौकल नामक व्यक्ति ने मूर्ति लाकर एक छोटी सी मढिया बनाकर माता को बिराजमान कराया । बाद में नगर के राजा बीरसिंह ने एक मंदिर का निर्माणकराकर माता की स्थापना की
जय माँ जय जय हो तेरी माँ 💞🛕👣🚩🙏🔱🌿🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌷🙏जय माता दी,जय महाकाली मां,शुभरात्रि वंदन🙏🌷
जय माता दी🙏🙏🌹🌼🌹🌼🌹 🌹🌼🌹🌼🌹🌼🌹🌼🌹🌼🌹
जय जय माँ पिताम्बरा बगलामुखी 💞🛕👣🔱🌿🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹