जय श्री कृष्णा
Vinod Kumar Dec 25, 2016 Radhy
srivastava pranshu Dec 25, 2016 priyakant ju hi
Rohit Rawat Dec 25, 2016 Radhey 2
Hemant nagar Dec 25, 2016 Radhe Shyam
Jai shree ram
Good morning
🙏🌹जय श्री राधे कृष्णा 🌹🙏
🌀( मृत्यु टाले न टले )🌀 भगवान विष्णु गरुड़ पर बैठ कर कैलाश पर्वत पर गए। द्वार पर गरुड़ को छोड़ कर खुद शिव से मिलने अंदर चले गए। तब कैलाश की अपूर्व प्राकृतिक शोभा को देख कर गरुड़ मंत्रमुग्ध थे कि तभी उनकी नजर एक खूबसूरत छोटी सी चिड़िया पर पड़ी। चिड़िया कुछ इतनी सुंदर थी कि गरुड़ के सारे विचार उसकी तरफ आकर्षित होने लगे। उसी समय कैलाश पर यम देव पधारे और अंदर जाने से पहले उन्होंने उस छोटे से पक्षी को आश्चर्य की द्रष्टि से देखा। गरुड़ समझ गए उस चिड़िया का अंत निकट है और यमदेव कैलाश से निकलते ही उसे अपने साथ यमलोक ले जाएँगे। गरूड़ को दया आ गई। इतनी छोटी और सुंदर चिड़िया को मरता हुआ नहीं देख सकते थे। उसे अपने पंजों में दबाया और कैलाश से हजारो कोश दूर एक जंगल में एक चट्टान के ऊपर छोड़ दिया, और खुद बापिस कैलाश पर आ गया। आखिर जब यम बाहर आए तो गरुड़ ने पूछ ही लिया कि उन्होंने उस चिड़िया को इतनी आश्चर्य भरी नजर से क्यों देखा था। यम देव बोले "गरुड़ जब मैंने उस चिड़िया को देखा तो मुझे ज्ञात हुआ कि वो चिड़िया कुछ ही पल बाद यहाँ से हजारों कोस दूर एक नाग द्वारा खा ली जाएगी। मैं सोच रहा था कि वो इतनी जलदी इतनी दूर कैसे जाएगी, पर अब जब वो यहाँ नहीं है तो निश्चित ही वो मर चुकी होगी।" गरुड़ समझ गये "मृत्यु टाले नहीं टलती चाहे कितनी भी चतुराई की जाए।" इस लिए कृष्ण कहते है... करता तू वह है जो तू चाहता है परन्तु होता वह है जो में चाहता हूँ कर तू वह जो में चाहता हूँ फिर होगा वो जो तू चाहेगा । जीवन के 6 सत्य:- 1. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने खूबसूरत हैं ? क्योंकि..लँगूर और गोरिल्ला भी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं.. 2. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका शरीर कितना विशाल और मज़बूत है ? क्योंकि...श्मशान तक आप अपने आपको नहीं ले जा सकते.... 3. आप कितने भी लम्बे क्यों न हों , मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते.... 4. कोई फर्क नहीं पड़ता कि , आपकी त्वचा कितनी गोरी और चमकदार है क्योंकि...अँधेरे में रोशनी की जरूरत पड़ती ही है... 5 . कोई फर्क नहीं पड़ता कि " आप " नहीं हँसेंगे तो सभ्य कहलायेंगे ? क्यूंकि ..." आप " पर हंसने के लिए दुनिया खड़ी है ? 6. कोई फर्क नहीं पड़ता कि ,आप कितने अमीर हैं ? और दर्जनों गाड़ियाँ आपके पास हैं ? क्योंकि...घर के बाथरूम तक आपको चल के ही जाना पड़ेगा... इसलिए संभल के चलिए ... ज़िन्दगी का सफर छोटा है , हँसते हँसते काटिये , आनंद आएगा । *जय श्री कृष्ण*
🕉️ namah shivay 🙏 @🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞 ⛅ दिनांक 05 मार्च 2021 ⛅ दिन - शुक्रवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - उत्तरायण ⛅ ऋतु - वसंत ⛅ मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ) ⛅ पक्ष - कृष्ण ⛅ तिथि - सप्तमी रात्रि 07:54 तक तत्पश्चात अष्टमी ⛅ नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 10:38 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा ⛅ योग - हर्षण रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात वज्र ⛅ राहुकाल - सुबह 11:22 से दोपहर 12:50 तक ⛅ सूर्योदय - 06:57 ⛅ सूर्यास्त - 18:43 ⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण - 💥 विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) 🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞 🌷 घर में सुख-सम्पति लाने के लिए 🌷 🐄 गाय के दूध के दही में थोडा जौ और तिल मिला दें | फिर उससे रगड़-रगड़कर 🌷 “ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: |” जप करके स्नान करें | - पूज्य बापूजी 🙏🏻 -ऋषिप्रसाद – जुलाई २०१४ से 🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞 🌷 श्रद्धा -भक्ति बढ़ाने हेतु 🌷 🙏🏻 गीता के १२ वें अध्याय का दूसरा (२) और बीसवां (२०) श्लोक .. केवल दो श्लोक का पाठ कर के... भगवद गीता हाथ में रख कर..हम शुभ संकल्प करें कि " हे भगवन ! आप ने ये दो श्लोकों में जो परम श्रद्धा की बात बताई है वो हमारी हमारे गुरु चरणों में हो जाये " तो वो वचन भगवन के हैं ...भगवान सत्स्वरूप हैं तो उनके वचन भी सत है और हम उन वचनों का पाठ कर के संकल्प करें तो जो सचमुच अपने गुरु में श्रद्धा भक्ति बढ़ाना चाहते हैं उनका संकल्प भी ऐसा ही हो जाएगा । 🌷 शोल्क :- मय्यावेश्य मनो ये मां नित्ययुक्ता उपासते। श्रद्धया परयोपेतास्ते मे युक्ततमा मताः।।2।। 🙏🏻 श्री भगवान बोलेः मुझमें मन को एकाग्र करके निरन्तर मेरे भजन-ध्यान में लगे हुए जो भक्तजन अतिशय श्रेष्ठ श्रद्धा से युक्त होकर मुझ सगुणरूप परमेश्वर को भजते हैं, वे मुझको योगियों में अति उत्तम योगी मान्य हैं।(2) 🌷 ये तु धर्म्यामृतमिदं यथोक्तं पर्युपासते। श्रद्दधाना मत्परमा भक्तास्तेऽतीव मे प्रियाः।।20।। 🙏🏻 परन्तु जो श्रद्धायुक्त पुरुष मेरे परायण होकर इस ऊपर कहे हुए धर्ममय अमृत को निष्काम प्रेमभाव से सेवन करते हैं, वे भक्त मुझको अतिशय प्रिय हैं।(20) 🙏🏻 - श्री सुरेशानंदजी अहमदाबाद 16th Jan' 2012 🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞 🌷 उम्र बढाने हेतु 🌷 🙏🏻 स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती हैं ... उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग ...२ हात ....२ पैर... और मुंह धोकर भोजन करने बैठें । 🙏🏻 - श्री सुरेशानंदजी उज्जैन 8/1/2012 🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞 🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 http://T.me/Hindupanchang
🌿🌿🌷Jai Mata Di 🌷🌿🌿 🌿🌿🌷Jai Mata Di 🌷🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
*आत्मा त्वं गिरिजा मतिः सहचरा प्राणाः शरीर गृहं ।* *पूजा ते विषयोपभोगरचना निद्रा समाधिस्थितिः ।।* *सञ्चारः पदयो प्रदक्षिणविधिः स्तोत्राणि सर्वा गिरो ।* *यद्यतकर्म करोमि तत्तदखिलं शम्भो तवाराधनम् ।।* *हे शभुं ! तुम मेरी आत्मा हो । बुद्धि पार्वती हैँ । प्राण आपके गण हैँ । शरीर आपका मन्दिर है । सभी विषय भोगोँ की रचना आपकी पूजा है । निद्रा समाधि है । मेरा हलन चलन आपकी परिक्रमा है । मेरे सभी शब्द आपके स्तोत्र हैँ । इस भाँति मेरी सभी क्रियाएँ आपकी आराधनारुप बनेँ ।* 🌹🙏🙏🌹🌷 मन को जीत पाना थोडा कठिन तो है पर मुश्किल नही। बिना मन को जीते जीवन में शांति सम्भव नहीं है। अशांति का कारण हमारी असीमित इच्छाएं ही हैं और इसके मूल में हमारा मन ही हैं। दूसरा व्यक्ति हमें 5 प्रतिशत ही कष्ट दे सकता है, 95 प्रतिशत हम खुद के द्वारा दुःख प्राप्त करते हैं। 🌷 जिसने मन को साध लिया उसे किसी और को साधने की जरुरत नहीं है। जिसने स्वयं को जान लिया उसे किसी और को जानने की इच्छा नहीं रहती, जिसने मन को जीत लिया उसे किसी और को जीतने की जरुरत नहीं है । 🌷 आज छोटी-छोटी बातों पर घर में अशांति व क्लेश हो रहे हैं। उसका समाधान आपके स्वयं के सिवा कोई नहीं जानता। अपने मन को थोडा बड़ा और मजबूत बनाओ। जिस दिन विवक के द्वारा आपने मन को साध लिया उस दिन समझ आ जायेगा कि हार-जीत कुछ नहीं होती। !! मन के हारे हार है और मन के जीते जीत ॥🍅✴☀❣जय मां अंबे भवानी ❣☀✴🍅❣ 🍂🐚 गंगा गीता गायत्री 🍂🐚 (¯`•.•´¯) *`•.¸(¯`•.•´¯)¸.•´ `•.¸.•´ ჱܓ*“ 🍅✴☀✴☀✴☀✴☀✴☀✴☀✴🍅 ☆*´¨`☽ ¸.★* ´¸.★*´¸.★*´☽ ( ☆** Ψ त्रिवेणी घाट हरिद्वार .Ψ `★.¸¸¸. ★• ° 🙏सेवक भरत व्यास बांगा हिसार हरिद्वार 👏👏🌺👏👏👏 🙏🏼🌹‼️जय माता दी‼️🌹🙏🏼
Jay Mata Di Jii shubh Ratri Jii
Good Morning 🙏🏼friend's🙏🏼
Hai mata di
कामेंट्स
Vinod Kumar Dec 25, 2016
Radhy
srivastava pranshu Dec 25, 2016
priyakant ju hi
Rohit Rawat Dec 25, 2016
Radhey 2
Hemant nagar Dec 25, 2016
Radhe Shyam