जय अंबे मां🙏🙏 🌹🥀🌺🌻🌼🌷🌹
Devendra Tiwari Apr 8, 2021 🙏🌹Jai Shree Radhe Krishna🌹 Subh Ratri Bandan ji 🌹Sweet Dreams 💐💐🙏🙏
Ramesh Soni.33 Apr 8, 2021 जय श्री राम जय श्री राम 🌹🚩🌹ओम भगवते वासुदेवाय नमः🚩🚩🚩🌹🌹🙏🙏🌹🌹
Ramesh Soni.33 Apr 8, 2021 Jay Mataji Jay Mataji🚩🚩🚩🌹🌹🌹🙏🙏🌹🌹🌹🌹
🌹🌹जय माता दी🌹🌹 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Shhbh Ratri Vandan Jai Mata Di 🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌷🌿🌿🌿🌿🌷🌿🌿🌿🌿🌿🌿
Good morning
🌷🌷💕💕🙏🙏🌷🌷🌷Jai Mata di 🌷🌷🌷💕💕🌷🌷🌷🌷SUBHPRABHAT ji My Mandir ke Sabhi Sadasiyoo Ko ji 🌷🌷🌷🙏🙏🙏🌷🌷🌷
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 *जिंदगी और साइकिल* *तभी बेहतर चल सकती है* *जब इन दोनों में "चैन"* *हो......* 🙏🌻🌹🌻 सुप्रभात 🌻🌹🌻🙏 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
🏵️🚩🌸जय श्री माता की🌺🚩🏵️ 🌺🚩🌺माँ भगवती आपके जीवन में हमेशा सहायक होती रहें🌺🚩🌺 🙏🌼नवरात्रि पर्व के पंचम दिन की मंगलशुभकामनाएँ🌹🙏🌹 *किसी से पुछा गया की मां के पल्लू पर निबन्ध लिखो तो लिखने वाले ने क्या खुब लिखा* बीते समय की बातें हो चुकी हैं. माँ के पल्लू का सिद्धाँत ... माँ को गरिमामयी छवि प्रदान करने के लिए था. इसके साथ ही ... यह गरम बर्तन को चूल्हा से हटाते समय गरम बर्तन को पकड़ने के काम भी आता था. पल्लू की बात ही निराली थी. पल्लू पर तो बहुत कुछ लिखा जा सकता है. पल्लू ... बच्चों का पसीना, आँसू पोंछने, गंदे कान, मुँह की सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था. माँ इसको अपना हाथ पोंछने के लिए तौलिया के रूप में भी इस्तेमाल कर लेती थी. खाना खाने के बाद पल्लू से मुँह साफ करने का अपना ही आनंद होता था. कभी आँख मे दर्द होने पर ... माँ अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूँक मारकर, गरम करके आँख में लगा देतीं थी, दर्द उसी समय गायब हो जाता था. माँ की गोद में सोने वाले बच्चों के लिए उसकी गोद गद्दा और उसका पल्लू चादर का काम करता था. जब भी कोई अंजान घर पर आता, तो बच्चा उसको माँ के पल्लू की ओट ले कर देखता था. जब भी बच्चे को किसी बात पर शर्म आती, वो पल्लू से अपना मुँह ढक कर छुप जाता था. जब बच्चों को बाहर जाना होता, तब 'माँ का पल्लू' एक मार्गदर्शक का काम करता था. जब तक बच्चे ने हाथ में पल्लू थाम रखा होता, तो सारी कायनात उसकी मुट्ठी में होती थी. जब मौसम ठंडा होता था ... माँ उसको अपने चारों ओर लपेट कर ठंड से बचाने की कोशिश करती. और, जब वारिश होती, माँ अपने पल्लू में ढाँक लेती. पल्लू --> एप्रन का काम भी करता था. माँ इसको हाथ तौलिया के रूप में भी इस्तेमाल कर लेती थी. पल्लू का उपयोग पेड़ों से गिरने वाले जामुन और मीठे सुगंधित फूलों को लाने के लिए किया जाता था. पल्लू में धान, दान, प्रसाद भी संकलित किया जाता था. पल्लू घर में रखे समान से धूल हटाने में भी बहुत सहायक होता था. कभी कोई वस्तु खो जाए, तो एकदम से पल्लू में गांठ लगाकर निश्चिंत हो जाना , कि जल्द मिल जाएगी. पल्लू में गाँठ लगा कर माँ एक चलता फिरता बैंक या तिजोरी रखती थी, और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कभी-कभी उस बैंक से कुछ पैसे भी मिल जाते थे. मुझे नहीं लगता, कि विज्ञान पल्लू का विकल्प ढूँढ पाया है. पल्लू कुछ और नहीं, बल्कि ◆ एक जादुई एहसास है. ◆ पुरानी पीढ़ी से संबंध रखने वाले अपनी माँ के इस प्यार और स्नेह को हमेशा महसूस करते हैं, जो कि आज की पीढ़ियों की समझ से शायद गायब है।😊 *◆मां की ममतामई यादें◆* 🙏❤️🙏
जय श्री राम जी जय हनुमान जी।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 जय माता दी।🙏🏻🙏🏻माय मंदिर के सभी भाई बहनों को नवरात्रि के पांचवे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करे। 🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻
Maa
कामेंट्स
Devendra Tiwari Apr 8, 2021
🙏🌹Jai Shree Radhe Krishna🌹 Subh Ratri Bandan ji 🌹Sweet Dreams 💐💐🙏🙏
Ramesh Soni.33 Apr 8, 2021
जय श्री राम जय श्री राम 🌹🚩🌹ओम भगवते वासुदेवाय नमः🚩🚩🚩🌹🌹🙏🙏🌹🌹
Ramesh Soni.33 Apr 8, 2021
Jay Mataji Jay Mataji🚩🚩🚩🌹🌹🌹🙏🙏🌹🌹🌹🌹