राजाधिराज महाकाल के दुर्लभ संध्या दर्शन
‼️Ⓜ️🅿️हैप्पी रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022 शुभकामनाएं!! 🎡☘️ कहते_ हैं_ राखी _के_ये _धागे_लेकर........🎡☘️🎡 मेरे सभी भाई बहनों को हैप्पी रक्षाबंधन की ढेरों।। बधाइयां जी मेरे भैया आपका☘️ 🎡☘️ 🎡☘️ 🎡 ☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️हर पल हर दिन शुभ मंगलमय हो।। इस रक्षाबंधन के पावन पर्व🎡 त्यौहार की आप सभी को! बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां जी आने वाला पल खुशियों से भरा हो//. सदैव खुशियां ही ☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️खुशियां बरसती!! रहे🎡☘️☘️🎡 शुभ गुरुवार अगस्त महीने के दूसरे गुरुवार की ☘️🎡☘️🎡☘️🎡 ☘️शुभकामनाएं☘️🎡☘️🎡☘️🎡 ☘️🎡☘️🎡☘️🎡ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव जय भोलेनाथ जय हैप्पी श्रावण शुभ सावन 🥀🤱🥀🌹🥀 🎡🎡 रक्षाबंधन स्पेशल शुभकामनाएं 🎡🎡 🌺🌹🥀🌹🥀🌹🥀🌹🥀🌹🥀🌹🥀🌹🌺
🌹🌹🌹 *रक्षाबंधन शंका समाधान 2022* 🌹🌹🌹 पंडित आशीष शर्मा (छत्तीसगढ़) 7587246456, 8519008149. https://chat.whatsapp.com/GreFH5f19L12AeX3BKz6sI *शुभ मुहूर्त👉 निर्णय सिंधु के अनुसार 11 .08.2022 गुरुवार श्रावण मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है 10 .38 से लेकर 12 तारिक सुबह 07.05 तक पूर्णिमा तिथि है* । ♦️ *रक्षाबंधन का मुहूर्त* -: 🔸 *अभिजीत मुहूर्त 11.30 बजे से 02:09 बजे तक* 🔸 *दोपहर 02:09 बजे से 3:47 बजे तक* 🔸 *सायंकाल 5:24 बजे से 7:01 बजे तक* 🔸 *रात्रि 7:01 बजे से 8:24 बजे तक* 🔸 *रात्रि 8:24 बजे से 9:47 बजे तक* *पूजन विधि* 👉एक तांबे के लोटे में जल दूर्वा सहित रखकर (ताम्र,कांसे,स्टील) की थाल में चंदन, पीला चावल, पुष्प, दीपक बत्ती सहित, अगरबत्ती,मिठाई, रक्षा सूत्र( राखी) रखकर सर्वप्रथम अपने घर के देवस्थान देवताओ अर्पित करें,पूर्वजों के छायाचित्र (फोटो)में रक्षा सूत्र अर्पित करें ,गृह के मुख्य द्वार में बाँधे तब बहन जो हैं अपने भाई की बड़े ही भावपूर्वक हर्षोल्लास के साथ पूजन कर राखी बाँधे मिठाई खिलाएं भाई भी अपना कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए बहन को अपने तरफ से उपहार प्रदान करें । *मंत्र* 👉येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः । तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल: । *भद्रा क्या है* 👉पुराणों के अनुसार भद्रा भगवान सूर्यदेव की पुत्री और राजा शनि की बहन है ,शनि की तरह ही इसका स्वभाव भी है। उनके स्वभाव को नियंत्रित करने के लिए ही भगवान ब्रह्मा ने उन्हें कालगणना या पंचांग के एक प्रमुख अंग विष्टि करण में स्थान दिया, भद्रा की स्थिति में कुछ शुभ कार्य जैसे रक्षा बंधन को निषेध माना गया। भद्रा का तीन निवास स्थान होता है स्वर्ग लोक, पृथ्वीलोक, पाताल लोक । *निराकरण* - इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन भद्रा हैै परंतु मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार भद्रा का निवास यदि पाताल लोक में हो तो उसका पृथ्वी लोक में कोई दोष नहीं लगता है कोई अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि भद्रा पाताल लोक में होने के कारण इनका शुभ प्रभाव है जिस पर कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है साथ ही दिन भर राखी बांधी जा सकती है । व्यवहारिक रूप से भी रक्षा बंधन हेतु यदि आप देखे तो भारत सरकार द्वारा मूर्धन्य विद्वानों की अनुशंसा में शासकीय अवकाश 11अगस्त को ही है घोषित किया गया है *अफवाह* 👉 मोबाईल यंत्र द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि भद्रा लगा है , ग्रहण लगा है अरे पता तो कर लो कि कहा लगा है और आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप पृथ्वी लोक में निवास कर रहे न कि पाताल लोक और यदि आपको लगता है कि आप पाताल लोक में है तब भले ही भद्रा को दोष आपको लगेगा अब आपके स्वयं का विवेक इतने में भी यदि नहीं समझे तो फिर अकल्याण होने से कोई रोक नहीं सकता । कोई भी स्थिति में रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार 2 दिन न हो यह प्रयास करें 11 अगस्त गुरुवार को ही दिनभर रक्षाबंधन हम सब हर्षोल्लास से मनाएं। *निवेदन* 👉किसी भी तरह की शंका न रखें तथा किसी ज्योतिषी या पण्डित पुजारियों के बिना नाम पता लिखे संदेश प्राप्त हो रहे हो तो उन्हें आगे फॉरवर्ड न् करे इससे केवल भ्रांति व शंका ही फैलती है। *टीप* 👉यह संदेश अपने सभी परिचितों को भेजकर सही मार्गदर्शन प्रदान करें
🙏🌹👭👭🌹सभी भाइयाे और बहना काे रक्षा बंधन 🙏🌹👭👭🌹की ढेर सारी शुभ कामना 👭👭🌹🌹🌹👭👭भगवान मेरे सभी भाईयाे काे लंबी उम्र दे 🙏🙏यही दुआ करती भगवान से 🌹🌹🙏🙏
Dt.11.08.2022.( Thursday ) Good Afternoon Everyone ❤️ 🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸 🌸🌿 Amrutsar ka Gurudwara 🌸🌿 *********************************
Ram Ram ji Subah Dopaher 🔆🏵🔆🏵🔆🏵 🏵🔆🏵🔆🏵🔆Happy Raksha Bandan 🔆🏵🔆🏵🔆🏵
Dt.11.08.2022.( Thursday ) Mid Day Everyone ❤️ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳. 🇮🇳🇮🇳 UNIFORM CIVIL CODE...🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*सादर प्रणाम👏* ‘येन बद्धो बलि: राजा दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल!!’ *🍬 रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई 🍬* *👧 बहन के प्यार को* *कभी आजमाना नही* *वो 🌹फूल है उसे कभी* *😭 रुलाना नही* *😇 भाई का तो मान होती है बहन* *😳 जिंदा होने की पहचान होती है बहन* *👧 उसकी 👀आँखे कभी नम ना होने देना* *👧 उसकी जिदगी से खुशियाँ कभी कम ना होने देना* *👫 उंगली पकङ के कल जिसको चलाया था* *तुमने फिर डोली 🚗 मे जिसको बैठाया है* *तुमने बहुत छोटा सा 📄 सफर होता है बहन के साथ बहुत कम वक्त के लिये होती है वो हमारे पास !!!👧* ओम यदाबध्नन्दाक्षायणा हिरण्यं, शतानीकाय सुमनस्यमाना:। तन्मSआबध्नामि शतशारदाय, आयुष्मांजरदृष्टिर्यथासम्।। ♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️ हर त्योहार की तरह राखी भी बहुत सारी खुशियां लेकर आता है। इस बार भी ये पर्व हर भाई और बहन के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। हमारी प्रभु श्रीकृष्ण जी से यही सविनय प्रार्थना🙏💐🙏 🌻यह भाई-बहन के पवित्र प्यार+एकता का बंधन है, यह एक ऐसा उत्सव है जो जीवन और दिलों को बांधता है। *भाई- बहन के असीम प्रेम, स्नेह एवं पवित्र रिश्ते के प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* 🕉🌻🙏🌹🙏🌻🕉
🛕Ⓜ️🅿️🎡🎨 ((**11 अगस्त 2022**)) 🎡🎨 🎡 🎨🎡🎨🎡🎨🎡 🎨🎡🎨🎡🎨🎡 🎨🎡 🎨 🎡🎨🎡🎨 हैप्पी रक्षाबंधन 🎡🎨🎡🎨 🎡🎨🎡 🎨🎡🎨🎡🎨🎡🎨🎡 की हार्दिक शुभकामनाएं🎨🎡🎨🎡 सभी को हमारी तरफ से🎨🎡🎨🎡🎨🎡🎨🎡 पावन पर्व त्यौहार की बहुत-बहुत बधाइयां जी 🎡🎨🎡🎨🎡🎨 हैप्पी श्रावण शुभ सावन महीने 🎡🎨🎡 🎨🎡 शुभकामनाएं,हर हर महादेव जय भोलेनाथ🎡🎨 🎡🎡🎡 स्पेशल शुभकामनाएं 🎡🎡🎡 🕉️☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️🎡☘️🕉️