Baba Kusheshwar Nath Mandir,One of the famous temple Of Mithila, dedicated to Lord Shiv
Ramshankar sah May 30, 2019 har har Mahadev
🙏🌹 श्री सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन 🌹🙏 भगवान श्री गणेश का यह मंदिर महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है।
ओम् नमः शिवाय 🌹🌹🌹🌹🌹
🏵️💕 #जय_श्री_महाँकाल 💕🏵️ 🎪⚜️🔱श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन 🔱⚜️🎪 #शिवनवरात्री_के_द्बितीय_दिवस_पर_आज_भस्म_आरती_के_अद्भुत_दर्शन स्वयंभू दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग राजाधिराज मृत्युलोकाधिपति भूतभावन अवंतिकानाथ बाबा महाकाल का आज पावन दिव्य #भस्म_आरती श्रंगार दर्शन गुरुवार 04 मार्च 2021
💕🌺राजाधिराज महाराज भूत भावन अवंतिका नाथ तीनों लोको के स्वामी भगवान महाकाल की आज संध्या आरती के दिव्य दर्शन स्वयं देखिये,03-03-2021🌺💕 🚩🚩🔱जय श्री महाकाल मित्रों 🔱🚩🚩 🌀दर्शन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर उज्जैन से🌀 💕आप का मित्र दीपक राव इन्दौर,03-03-2021💕
**महाशिवरात्रि एवं शिव नवरात्रि महोत्सव" 2021* ✍🏻"वर्ष में एक बार ही; श्री महाकालेश्वर भगवान् को हल्दी अर्पित की जाती हैं।" ✍🏻श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में महाशिवरात्रि के पहले शिव नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, इस दौरान पूरे 9 दिन तक महाकाल के दरबार में देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती के विवाहोत्सव का उल्लास रहता है। श्री महाकाल महाराज के दरबार में भगवान महाकाल और माता पार्वती के विवाह उत्सव का उल्लास; शिव नवरात्रि के प्रथम दिवस से बिखरने लगता है। *शैव मतानुसार;-* महाशिवरात्रि के 9 दिन पूर्व अर्थात; फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी से फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी महाशिवरात्रि तक शिव नवरात्रि या महाकाल नवरात्रि का 9 दिन का उत्सव बताया गया है। मान्यतानुसार; श्री महाकालेश्वर भगवान को हल्दी अर्पित नहीं की जाती। ऐसा इसलिए क्योंकि; हल्दी स्त्री सौंदर्य प्रसाधन में प्रयोग की जाती है और शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है। एक अन्य कारण यह भी है कि; हल्दी गर्म होती है और महादेव को शीतल पदार्थ अर्पित किये जाते हैं। किन्तु इन 9 दिनों मे बाबा महाकाल को नित्य हल्दी, केशर, चन्दन का उबटन, सुगंधित इत्र, ओषधी, फलो के रस आदि से स्नान करवाया जाता है। जिस प्रकार विवाह के दौरान दूल्हे को हल्दी लगाई जाती है। उसी प्रकार भगवान श्री महाकालेश्वर को भी हल्दी लगाई जाती है। 9 दिनों तक सांयकाल को केसर व हल्दी से भगवान महाकालेश्वर जी का अनूठा श्रृंगार किया जाएगा। पुजारी पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान को हल्दी लगाकर, दूल्हा बनाएंगे। भक्तों को 9 दिन तक भगवान महाकाल अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे। शिव नवरात्रि के 9 दिन दूल्हा स्वरूप में होने वाले राजाधिराज बाबा महाकाल के श्रृंगार के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। *महाशिवरात्रि के दिन भगवान महाकाल का सेहरा सजाया जाता है वर्ष 2021 में यह पर्व 3 मार्च से प्रारंभ होकर 11 मार्च 2021 तक रहेगा।*
🏵️💕 #जय_श्री_महाँकाल 💕🏵️* *🎪⚜️🔱श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन 🔱⚜️🎪* *#शिवनवरात्री_के_प्रथम_दिवस_पर_आज_भस्म_आरती_के_अद्भुत_दर्शन स्वयंभू दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग राजाधिराज मृत्युलोकाधिपति भूतभावन अवंतिकानाथ बाबा महाकाल का आज पावन दिव्य #भस्म_आरती श्रंगार दर्शन बुधवार 03 मार्च 2021
🕉️🎇🕉️🎇🕉️🎇🕉️🎇🕉️🎇🕉️🎇🎇🕉️🎇 शुभ रात्रि वंदन जी 🕉️🎇🕉️ 🕉️🎇🕉️🎇🕉️🎇🕉️🎇🕉️🎇🕉️🎇
🚩🔱🚩#जय_श्री_महाकाल 🚩🔱🚩 🎪 श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन 🎪 #शिवनवरात्रि_प्रथम_दिवस राजाधिराज अवंतिकानाथ बाबा महाकाल भगवान् जी का आज शिवनवरात्री के प्रथम दिवस पर संध्याकालीन श्रृंगार दर्शन एवं श्री महाकाल भगवान जी को ''सोला एवं दुपट्टा'' तथा जलाधारी को ''मेखला'' धारण करवाया गया बुधवार 03 मार्च 2021
जय ओंकार जी🚩 द्वादश ज्योतिर्लिंगों में चतुर्थ श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में श्री ओंकार पार्वती के रात्रिकालीन शयन श्रृंगार दर्शन. फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी बुधवार स.2077 दिनांक-03/03/21
श्री सोमनाथ महादेव मंदिर, प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र) दिनांकः 03 मार्च 2021, माघ कृष्ण पंचमी - बुधवार सायं शृंगार
कामेंट्स
Ramshankar sah May 30, 2019
har har Mahadev