नाथ #महादेव जी की जय हो
Dinesh Dwivedi May 17, 2017 हर हर महादेव
🙏🌿 Om Namah Shivaya 🌿🙏🌿🌹Har Har Mahadev 🌹🌿🙏 Shubh Prabhat Vandan Ji 🙏🌹🌿🌹🙏
💕🌺राजाधिराज महाराज भूत भावन अवंतिका नाथ तीनों लोको के स्वामी भगवान महाकाल की आज संध्या आरती के दिव्य दर्शन स्वयं देखिये,18-01-2021🌺💕 🚩🚩🔱जय श्री महाकाल मित्रों 🔱🚩🚩 🌀दर्शन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर उज्जैन से🌀 💕आप का मित्र दीपक राव इन्दौर,18-01-2021💕
ऊं नमः शिवाय शुभ प्रभात वंदन जी 🙏🌹🙏🌹🙏
पूजा में आरती का इतना महत्व क्यों हैं इसका जवाब स्कंद पुराण में मिलता है। इस पुराण में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति मंत्र नहीं जानता, पूजा की विधि नहीं जानता लेकिन सिर्फ आरती कर लेता है तो भगवान उसकी पूजा को पूर्ण रूप से स्वीकार कर लेते हैं। आरती करते हुए भक्त के मान में ऐसी भावना होनी चाहिए, मानो वह पंच-प्राणों की सहायता से ईश्वर की आरती उतार रहा हो। घी की ज्योति जीव के आत्मा की ज्योति का प्रतीक मानी जाती है। यदि भक्त अंतर्मन से ईश्वर को पुकारते हैं, तो यह पंचारती कहलाती है। आरती प्रायः दिन में एक से पांच बार की जाती है। इसे हर प्रकार के धामिक समारोह एवं त्यौहारों में पूजा के अंत में करते हैं। आरती करने का समय (Arti karne ka samay) १-मंगला आरती. २-सृंगार आरती. ३- राजभोग आरती. ४-संध्या आरती ५-शयन आरती १-मंगला आरती-यह आरती भगवान् को सूर्योदय से पहले उठाते समय करनी चाहिए. २-सृंगार आरती-यह आरती भगवान् जी की पूजा करने के बाद करनी चाहिए. ३- राजभोग आरती-यह आरती दोपहर को भोग लगाते समय करनी चाहिए,और भगवान् जी की आराम की व्यवस्था कर देनी चाहिए. ४-संध्या आरती-यह आरती शाम को भगवान् जी को उठाते समय करनी चाहिए. ५-शयन आरती -यह आरती भगवान् जी को रात्री में सुलाते समय करनी चाहिए. एक पात्र में शुद्ध घी लेकर उसमें विषम संख्या (जैसे ३, ५ या ७) में बत्तियां जलाकर आरती की जाती है। इसके अलावा कपूर से भी आरती कर सकते हैं। सामान्य तौर पर पांच बत्तियों से आरती की जाती है, जिसे पंच प्रदीप भी कहते हैं।[2] आरती पांच प्रकार से की जाती है। पहली दीपमाला से, दूसरी जल से भरे शंख से, तीसरी धुले हुए वस्त्र से, चौथी आम और पीपल आदि के पत्तों से और पांचवीं साष्टांग अर्थात शरीर के पांचों भाग (मस्तिष्क, हृदय, दोनों कंधे, हाथ व घुटने) से। पंच-प्राणों की प्रतीक आरती मानव शरीर के पंच-प्राणों की प्रतीक मानी जाती है। आरती की थाली या दीपक (या सहस्र दीप) को ईष्ट देव की मूर्ति के समक्ष ऊपर से नीचे, गोलाकार घुमाया जाता है। इसे घुमाने की एक निश्चित संख्या भी हो सकती है, व गोले के व्यास भी कई हो सकते हैं। इसके साथ आरती गान भी समूह द्वारा गाय़ा जाता है जिसको संगीत आदि की संगत भी दी जाती है। आरती होने के बाद पंडित या आरती करने वाला, आरती के दीपक को उपस्थित भक्त-समूह में घुमाता है, व लोग अपने दोनों हाथों को नीचे को उलटा कर जोड़ लेते हैं व आरती पर घुमा कर अपने मस्तक को लगाते हैं। इसके दो कारण बताये जाते हैं। एक मान्यता अनुसार ईश्वर की शक्ति उस आरती में समा जाती है, जिसका अंश भक्त मिल कर अपने अपने मस्तक पर ले लेते हैं। दूसरी मानयता अनुसा ईश्वर की नज़र उतारी जाती है, या बलाएं ली जाती हैं, व भक्तजन उसे इस प्रकार अपने ऊपर लेने की भावना करते हैं, जिस प्रका एक मां अपने बच्चों की बलाएं ले लेती है। ये मात्र सांकेतिक होता है, असल में जिसका उद्देश्य ईश्वर के प्रति अपना समर्पण व प्रेम जताना होता है। 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🙏🙏 हर हर महादेव 🙏🙏 ।।।। शुभ प्र्भात् जी।।।।। *मोतियों की आदत है* *बिखर जाने की* *ये तो बस धागे की ज़िद है कि,* *सबको पिरोये रखना है* *माला की तारीफ तो सभी करते हैं क्योंकि मोती सबको दिखाई देता है।* *काबिले तारीफ़ तो धागा हैं जनाब* *जिसने सबको जोड़ के रखा है ...।* 🌹🙏 *सुप्रभात* 🙏🌹 🌻🎍 *आपका हर पल शुभ हो।* 🎍🌻.
*༺꧁||🕉️ #हर__हर__महादेव 🕉️||꧂༻* 🚩 ,-""""-, | == | | @ | 🌿🌿🌿 ('''"""""""""")======= '>------<'''''''""""""""""" /;;;,,,,,,,,,;;\ ۩۞۩ஜ🌿▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬🌿ஜ۩۞۩ 🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺 *#भक्ति______और____भरोसा___इतना___करो #कि____संकट____मे___हम____हो__और #चिंता______महादेव___को______हो 🚩🔱 #जय____श्री__महाकाल 🔱🚩 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🙏💥🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹 * #मेरे__सर्वेश्वर__मेरे__महाकाल* ꧁ #जय__श्री__महाकाल꧂ 🌺🌿🌺🌿🌺🙏💥🙏🌿🌺🌿🌺🌿🌺 #शिव___अनंत__शिव__कृपा__अनंता.... ༺꧁ #Har_har_mahadev꧂༻ 💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
Har har mahadev shambhu 🙏🌹🌹 Om namah shivaya 🙏🌹🙏 Shubh prabhat ji 😊🙏🌹🙏 Apka din mangalmay ho 🌺🌷🌹🙏
🌹🌹🌙शुभरात्रि🌖🌻🌹 🌹🙏हर हर महादेव🌹🙏 *सुविचार* *वास्तविक* *लोग जब आप से पूछते है* *कि आप क्या काम करते है* । *तो असल में वो हिसाब लगाते है* *कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है* ।” 🌹🙏रमेशानन्द गुरूजी
शुभ सोमवार शुभ संध्या वंदन जी 🙏 हर हर महादेव 🙏🕉️ ओम नमः शिवाय 🙏🕉️🔱🕉️🔱🕉️ ॐ नमः शिवाय 🙏🕉️🔱 Har Har Mahadev ji 🙏🕉️🔱
🌱Shubh Shandhya 🌱 🌹Om Namah Shivay🌹
कामेंट्स
Dinesh Dwivedi May 17, 2017
हर हर महादेव