गुजरात में अहमदाबाद से मात्र 25 किमी दूर महेमदाबाद शहर में वात्रक नदी के तट पर श्री सिद्धिविनायक देवस्थान अवस्थित है। इसे सिद्धिविनायक मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। गुजरात के प्रमुख मंदिरों में से एक, यह मंदिर अपने प्रकार का एकमात्र मंदिर है और यहाँ का सबसे विशाल मंदिर भी माना जाता है।
श्री सिद्धिविनायक का यह विशाल मंदिर अपने अद्भुत स्थापत्य के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यह मंदिर 600,000 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में भगवान् गणेश की प्रतिमा की विशाल प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है। यह मंदिर 120 फुट लंबा, 71 फुट ऊँचा, और 80 फुट चौड़ा है। इस मंदिर का निर्माण पुरोहित परिवार द्वारा कराया गया। पुरोहित कंस्ट्रक्शन के सीईओ और प्रबंध-निदेशक श्री नरेंद्र भाई पुरोहित ने अपनी माता स्व. देबाजी की भगवान् गणेश के प्रति निष्ठा और अटूट विश्वास से प्रेरित हो अहमदाबाद शहर के समीप भगवान् गणेश को समर्पित एक भव्य देवस्थान का निर्माण करने का निर्णय लिया।
संत-महात्माओं के परामर्श पर यह निश्चित हुआ कि यह मंदिर नदी के किनारे ऐसे स्थान पर होना चाहिए जहाँ आसानी से पहुँचा जा सके। काफी ख़ोज करने के बाद अंत में अहमदाबाद-महेमदाबाद राज्य राजमार्ग पर वात्रक नदी के किनारे इस मंदिर के निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त स्थान चुना गया। और उसके बाद 9 मार्च, 2011 को पुरोहित परिवार की उपस्थिति में इस विशाल मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ और लगभग एक साल में यह मंदिर बनकर तैयार हुआ।
इस मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए लिफ्ट और रैंप की व्यवस्था है। मंदिर के प्रांगण में ख़ूबसूरत उद्यान बने हुए हैं, यहाँ भोजनालय के साथ ही मंदिर के परिसर में बच्चों के लिए एक एम्यूज़मेंट पार्क भी बना हुआ है। कुछ ही साल पहले बना यह मंदिर आज गुजरात के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और दूर-दूर से भक्त यहाँ भगवान् सिद्धिविनायक के दर्शन करने आते हैं।
Address: Shree Siddhi Vinayak Devasthan, GJ SH 3, Nr Vatrak River, Mahemdabad-387130(Gujarat-india) Phone Number: +91 9726967677 Email: [email protected] Official Website: http://srisiddhivinayak.com/ Aarti and Darshan Timing for Siddhivinayak Temple in Mahemdavad
Open Days: Open all days Visit Duration: 2 hours Photography: Not allowed inside temple Best time to visit: All time of year mostly Sankasthi Chaturthi of every month Darshan Timing: 5:30 AM to 8:30 PM Dhoop Aarti Timing: 6:30 AM Darshan Aarti Timing: 7:15 AM Rajbhog Aarti Timing: 12:30 PM Shringhar Aarti Timing: 4:45 PM Dhoop Aarti Timing: 6:30 PM Darshan Aarti Timing: 7:15 PM