जय दुधेश्वर।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर आपको शुभ मंगल कामनायें।
आज ही के दिन बाबा दुधेश्वर नाथ जी का गाजियाबाद की पुण्य पवित्र धरा पर पुनः प्राकट्य हुआ था।जिसकी स्मृति में इस दिन को उत्सव के रुप में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। सुबह-शाम आरती से पूर्व बाबा दुधेश्वर का भव्य श्रृंगार भक्तजन करते हैं।विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भगवान् को भोग लगाया जाता है जो बाद में प्रसाद रुप में श्रद्धालुओं में भी वितरित किया जाता है। बाबा के नाम का कीर्तन भी इस अवसर पर मनमोहक होता है।सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को घी के दीपकों द्वारा आलोकित किया जाता है।इस अवसर का आनन्द प्राप्त करने तथा बाबा दुधेश्वर की मनोहर छवि को देखने के लिये दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में आते हैं।
हर हर महादेव।
+132 प्रतिक्रिया
3 कॉमेंट्स • 20 शेयर
कामेंट्स
PRITI GUPTA Nov 2, 2017
जय दूधेश्वरनाथ
Lalit Mishra Nov 2, 2017
Jai Shri Krishna 🚩