#महामृत्युंजय-मंत्र की रचना कैसे हुई?
#शिवजी के अनन्य भक्त #मृकण्ड ऋषि संतानहीन होने के कारण दुखी थे. विधाता ने उन्हें संतान योग नहीं दिया था.
#मृकण्ड ने सोचा कि #महादेव संसार के सारे विधान बदल सकते हैं. इसलिए क्यों न #भोलेनाथ को प्रसन्नकर यह विधान बदलवाया जाए.
#मृकण्ड ने घोर तप किया. #भोलेनाथ #मृकण्ड के तप का कारण जानते थे इसलिए उन्होंने शीघ्र दर्शन न दिया लेकिन भक्त की भक्ति के आगे #भोले झुक ही जाते हैं.
#महादेव प्रसन्न हुए. उन्होंने ऋषि को कहा कि मैं विधान को बदलकर तुम्हें पुत्र का वरदान दे रहा हूं लेकिन इस वरदान के साथ हर्ष के साथ विषाद भी होगा.
#भोलेनाथ के वरदान से #मृकण्ड को पुत्र हुआ जिसका नाम #मार्कण्डेय पड़ा. ज्योतिषियों ने #मृकण्ड को बताया कि यह विलक्ष्ण बालक अल्पायु है. इसकी उम्र केवल 12 वर्ष है.
ऋषि का हर्ष विषाद में बदल गया. #मृकण्ड ने अपनी पत्नी को आश्वत किया- जिस ईश्वर की कृपा से संतान हुई है वही #भोले इसकी रक्षा करेंगे. भाग्य को बदल देना उनके लिए सरल कार्य है.
#मार्कण्डेय बड़े होने लगे तो पिता ने उन्हें #शिवमंत्र की दीक्षा दी. #मार्कण्डेय की माता बालक के उम्र बढ़ने से चिंतित रहती थी. उन्होंने #मार्कण्डेय को अल्पायु होने की बात बता दी.
#मार्कण्डेय ने निश्चय किया कि माता-पिता के सुख के लिए उसी #सदाशिव भगवान से दीर्घायु होने का वरदान लेंगे जिन्होंने जीवन दिया है. बारह वर्ष पूरे होने को आए थे.
मार्कण्डेय ने #शिवजी की आराधना के लिए #महामृत्युंजय-मंत्र की रचना की और #शिव मंदिर में बैठकर इसका अखंड जाप करने लगे.
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥”
समय पूरा होने पर #यमदूत उन्हें लेने आए. #यमदूतों ने देखा कि बालक #महाकाल की आराधना कर रहा है तो उन्होंने थोड़ी देर प्रतीक्षा की. #मार्केण्डेय ने अखंड जप का संकल्प लिया था.
#यमदूतों का #मार्केण्डेय को छूने का साहस न हुआ और लौट गए. उन्होंने #यमराज को बताया कि वे बालक तक पहुंचने का साहस नहीं कर पाए.
इस पर #यमराज ने कहा कि #मृकण्ड के पुत्र को मैं स्वयं लेकर आऊंगा. #यमराज #मार्कण्डेय के पास पहुंच गए.
बालक #मार्कण्डेय ने #यमराज को देखा तो जोर-जोर से #महामृत्युंजय-मंत्र का जाप करते हुए #शिवलिंग से लिपट गया.
#यमराज ने बालक को #शिवलिंग से खींचकर ले जाने की चेष्टा की तभी जोरदार हुंकार से मंदिर कांपने लगा. एक प्रचण्ड प्रकाश से #यमराज की आंखें चुंधिया गईं.
#शिवलिंग से स्वयं #महाकाल प्रकट हो गए. उन्होंने हाथों में त्रिशूल लेकर #यमराज को सावधान किया और पूछा तुमने मेरी साधना में लीन भक्त को खींचने का साहस कैसे किया?
#यमराज #महाकाल के प्रचंड रूप से कांपने लगे. उन्होंने कहा- प्रभु मैं आप का सेवक हूं. आपने ही जीवों से प्राण हरने का निष्ठुर कार्य मुझे सौंपा है.
#भगवान-चंद्रशेखर का क्रोध कुछ शांत हुआ तो बोले- मैं अपने भक्त की स्तुति से प्रसन्न हूं और मैंने इसे दीर्घायु होने का वरदान दिया है. तुम इसे नहीं ले जा सकते.
#यम ने कहा- प्रभु आपकी आज्ञा सर्वोपरि है. मैं आपके भक्त #मार्कण्डेय द्वारा रचित #महामृत्युंजय का पाठ करने वाले को त्रास नहीं दूंगा.
#महाकाल की कृपा से #मार्केण्डेय दीर्घायु हो गए. उनके द्वारा रचित #महामृत्युंजय-मंत्र #काल को भी परास्त करता है.
#सोमवार को #महामृत्युंजय का पाठ करने से #शिवजी की कृपा होती है और कई असाध्य रोगों, मानसिक वेदना से राहत मिलती है l
+183 प्रतिक्रिया
21 कॉमेंट्स • 415 शेयर
कामेंट्स
Naresh Singh rajput Oct 3, 2018
ओम नमः शिवाय हर हर महादेव
Akhil (Sushil) Dhiman Oct 21, 2018
🙏 ॐ नमः शिवायः 🙏 शुभप्रभात 🕉 आपका दिन मंगलमय हो 🙏
Seema Gupta Simmi Nov 23, 2018
Om Namah Shivay Har har Mahadev
sanjiv gupta Nov 23, 2018
Jai Ho bhole Baba ki Jai bhai ji
મહેશભાઈનારાણદાસસુખડીયાજૈન Nov 23, 2018
જયશ્રીમહા૱દધાયનમો
antu kumar Nov 23, 2018
जय भोलेनाथ
C joshi Nov 23, 2018
om namah shivayji
Rajkumar Nagra Nov 23, 2018
Om namo shivai
Hargovind Chouvey Nov 23, 2018
जय बाबा भोले नाथ की
Parshuram Singh Nov 23, 2018
🙏जय भोलेनाथ।
Santosh Mishra Nov 23, 2018
🌷🌷om namah shivay 🌷🌷
sunil kumar kharwar Nov 23, 2018
Jay maha call .on manager shiway
sunil kumar kharwar Nov 23, 2018
ओम नमः शिवाय
गजेन्द्र रोठियन Nov 23, 2018
Om Namah Shivaya
🌺राजदेव यादव📶⚘ Nov 23, 2018
हर हर महादेव
अरूण सिंह Nov 23, 2018
जय श्री महाकाल 🙏
सेतान औड सेतान औड Nov 23, 2018
औम नमः शिवाय
Shyam sunder Nov 23, 2018
Jai Shree Mahakal
Vikas Modi Nov 23, 2018
baba mahakal ki jai
Kuldeep Kumar Nov 25, 2018
har har mahadev