सिद्ध समी गणेश मंदिर नवागढ ,पोस्ट - खार - खारी , जिला - धनबाद झारखंड ।नवागढ़ रियासत के राजा नरबर साय ने सन् 704 में श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की थी।गणेश जी की प्रतिमा 6 फिट ऊँचे पत्थर की बनी है।मंदिर के अग्रभाग में शमी का वृक्ष है , जिसे तांत्रिक विधा से विराजित किया है।मंदिर के परिसर में अष्टकोशीय कुआं , विशालकाय पत्थरों के लेख , पुरातन विधा अौर गौरवशाली इतिहास के साक्षी हैं । *गीता प्रेस गोरखपुर से प्रकाशित धार्मिक पत्रिका " कल्याण " के अंक के अनुसार मंदिर के अग्रभाग में शमी का वृक्ष है ।शमी के पेड़ को शनिदेव का अवतार माना जाता है ।*श्रद्धालु विघ्नहर्ता के साथ - साथ शमी वृक्ष के भी दर्शन करते हैं । शमी वृक्ष के पूजन - दर्शन से विकार तत्वों से मुक्ति मिलती है। *यह भारत का एक ऐसा मंदिर है , जहाँ श्रीगणेश अौर शमी वृक्ष के दुर्लभ दर्शन होते हैं।*मंदिर के चारों अोर , सिद्ध गणेश मंदिर की दुर्लभ प्रतिमाअों की प्रतिकृतियाँ स्थापित की गई हैं। जो एक ही जगह संपूर्ण तीर्थ का दर्शन करवाती है। कहा जाता है कि इस कुंए के पास *एक पूजारी के निवास का अष्ट कोणीय कूप मुदगल पुराण के अनुसार श्री गणेश जी के अष्ठ रूपों का प्रतीक है ।* इसी तरह इस प्राचीन गणेशजी की मूर्ति की पूजा करने के लिए अनाम , शुभ्र वस्त्रधारी किसी पूजारी को मंदिर में प्रवेश करते देखा गया है , भगवान श्री गणेश की पूजा सर्वप्रथम वह अज्ञात शुभ्र वस्त्रधारी पूजारी ही करता है ।किसी ने भी उक्त पूजारी को प्रत्यक्ष सामने से आते हुए तो देखा नहीं , हाँ उन्हे श्री गणेश के चरणों में प्रणाम करते हुए देखा है ।यह सत्य ही नहीं परम सत्य है , *र्इश्वर सत्य है , इसे सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है ।*गणेश मंदिर की पूर्व दिशा में 50 मीटर की दूरी के लगभग *अति प्राचीन पद चिन्ह है , वह पद चिन्ह किसी विशिष्ट देवदूत अथवा शिरोधार्य गुरू , पंडित अथवा श्री गणेशजी की पूजा करने आने वाले के पदचिन्ह है ।*