🌺🕉️ शुभ गुरुवार 🌺शुभ प्रभात् 🕉️🌺 2077-विजय श्री हिंदू पंचांग-राशिफल-1942
🌺-आज दिनांक--25.02.2021-🌺
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राज.)
74.30 - रेखांतर मध्य मान - 75.30
शिक्षा नौकरी आजीविका विवाह भागयोन्नति
(प्रामाणिक जानकारी--प्रभावी समाधान)
____________________________________
-विभिन्न शहरों के लिये रेखांतर(समय) संस्कार-
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट---------जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट-------------मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54 मिनट-जैसलमेर -15 मिनट
____________________________________
_____________आज विशेष______________
बुरे सपने, नींद में चलना, बड़बड़ाने की समस्या
हो तो लाभदायक हो सकते हैं 10 उपाय
____________________________________
आज दिनांक...................... 25.02.2021
कलियुग संवत्.............................. 5122
विक्रम संवत.................................2077
शक संवत................................... 1942
संवत्सर..................................श्री प्रमादी
अयन..................................... उत्तरायण
गोल......................................... .दक्षिण
ऋतु............................................वसंत
मास.............................................माघ
पक्ष............................................शुक्ल
तिथि.....त्रयोदशी. सायं. 5.18 तक / चतुर्दशी
वार..........................................गुरुवार
नक्षत्र.......पुष्य. अपरा. 1.16 तक / अश्लेषा
चंद्र राशि.................कर्क. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग........शोभन. रात्रि. 1.06 तक / अतिगंड
करण.................. तैत्तिल. सायं. 5.18 तक
करण............गर. रात्रि. 4.38 तक / वणिज
___________________________________
सूर्योदय..............................6.59.18 पर
सूर्यास्त...............................6.29.59 पर
दिनमान............................... 11.30.40
रात्रिमान................................12.28.25
चंद्रोदय............... अपरा. 4.32.58 PM पर
चंद्रास्त...........उत्तर रात्रि. 6.22.20 AM पर
सूर्य........................(कुंभ) 10.12.31.22
चंद्रमा.....................(कर्क) 03.13.08.16
राहुकाल......अपरा. 2.11 से. 3.37 (अशुभ)
यमघंट...........प्रातः 6.59 से 8.26 (अशुभ)
अभिजित..... .(मध्या)12.22 से 01.08 तक
पंचक.................................आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)............. आज है
दिशाशूल.............................दक्षिण दिशा
दोष निवारण......दही का सेवन कर यात्रा करें
____________________________________
चौघड़िया (दिन-रात)........केवल शुभ कारक
* चौघड़िया दिन *
शुभ..................प्रातः 6.59 से 8.26 तक चंचल..........पूर्वाह्न. 11.18 से 12.45 तक
लाभ.............अपरा. 12.45 से 2.11 तक
अमृत..............अपरा. 2.11 से 3.37 तक
शुभ..................सायं. 5.04 से 6.30 तक
* चौघड़िया रात्रि *
अमृत.........सायं-रात्रि. 6.30 से 8.04 तक
चंचल..............रात्रि. 8.04 से. 9.37 तक
लाभ..रात्रि.12.44 AM से 2.18 AM तक
शुभ.....रात्रि. 3.51 AM से 5.25 AM तक
अमृत...रात्रि. 5.25 AM से 6.58 AM तक
___________________________________
*शुभ शिववास की तिथियां*
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
____________________________________
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति को आवश्यक माना गया है..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार नामाक्षर..
07.20 AM तक-----पुष्य---3------(हो)
01.16 PM तक-----पुष्य---4------(डा)
07.09 PM तक--अश्लेषा---1-----(डी)
01.00 AM तक--अश्लेषा---2-----(डू)
06.48 AM तक--अश्लेषा---3-----(डे)
उपरांत रात्रि तक--अश्लेषा---4-----(डो)
(पाया-रजत्) _______सभी की राशि कर्क रहेगी________
__________________________________
____________आज का दिन____________
व्रत विशेष......................................नहीं
व्रत विशेष.................. माघ स्नान व्रत जारी
दिन विशेष......................विश्वकर्मा जयंती
दिन विशेष................गुरु गोरखनाथ जयंती
गुरुपुष्य योग.. प्रातः 7.00 से 1.16 PM तक
सर्वा.सि.योग..................................नहीं सिद्ध रवियोग......अपरा. 1.16 से रात्रि पर्यंत
___________________________________
_____________कल का दिन____________
दिनांक............................. 26.02.2021
तिथि.............. माघ शुक्ला चतुर्दशी शुक्रवार
व्रत विशेष......................................नहीं
व्रत विशेष.................. माघ स्नान व्रत जारी
दिन विशेष......श्री रामचरण राम स्नेही जयंती
दिन विशेष.भद्रा. अपरा.3.49 से रात्रि. 2.51
सर्वा.सि.योग..................................नहीं सिद्ध रवियोग.... प्रातः 6.58 से 12.34 PM
___________________________________
_____________आज विशेष ____________
कई लोगों को रात में ढंग से नींद नहीं आती और आती भी है तो बुरे बुरे सपनों के कारण नींद खुल जाती है। अक्सर सांप के सपने, भूत प्रेत के सपने आते हैं या कुछ ऐसे सपने आते हैं जिसके चलते डर लगा रहता है। सभी तरह के बुरे सपनों से मुक्त के यहां पर दिए जा रहे हैं 10 उपाय।
1. आप सोने वाले बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांधकर रखें। इससे बुरे स्वप्न आना, नींद में चमकना या किसी अनजान भय से व्यक्ति मुक्त हो जाता है। किसी भी मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें। रात में बच्चे को सोते समय बुरे स्वप्न नहीं आएंगे और न ही बच्चा चमकेगा या चिखेंगा।
2. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें। धीरे-धीरे आपको बुरे स्वप्न आना दूर हो जाएंगे।
3. सोने से पूर्व प्रतिदिन कर्पूर जलाकर सोएंगे तो आपको बेहद अच्छी नींद आएगी और साथ ही हर तरह का तनाव खत्म हो जाएगा। कर्पूर के और भी कई लाभ होते हैं।
4. आप सोने जा रहे हैं तो यह भी तय करें कि आपके पैर किस दिशा में हैं। दक्षिण और पूर्व में कभी पैर न रखें। पैरों को दरवाजे की दिशा में भी न रखें। इससे सेहत और समृद्धि का नुकसान होता है। पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। दक्षिण में सिर रखकर सोने से शांति, सेहत और समृद्धि मिलती है।
5. शनि मंदिर में जाकर पांच शनिवार छाया दान कर दें। छाया दान अर्थात एक कटोरी में तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखकर उसे शनि मंदिर में दान कर दें।
6. अपने सिर के आसपास से 7 बार एक पानीदार नारियल वार कर उसे किसी देवस्थान पर जला दें। मंदिर में सीदा दान कर दें।
7. सिरहाने यानि तकीये के नीचे चाकू या कोई धारदार औजार रखकर सोएं।
8. काल और सफेद कंबल अपने उपर से 21 बार वार कर उसे किसी गरीब को दान कर दें।
9. सोने से 2 घंटे पूर्व रात का खाना खा लेना चाहिए। रात का खाना हल्का और सात्विक होना चाहिए। अच्छी नींद के लिए खाने के बाद वज्रासन करें, फिर भ्रामरी प्राणायाम करें और अंत में शवासन करते हुए सो जाएं।
10. शनिवार के दिन हनुमानजी का नाम लेकर पैरों में अंगुठे के पास वाली अंगुली में या तर्जनी अंगुली में काला धागा बांध लें इससे मस्तिष्क को ताकत मिलेगे और बुरे या डरावने सपने नहीं आएंगे।
*संकलनकर्त्ता*
श्री ज्योतिष सेवाश्रम सेवाश्रम संस्थान (राज)
___________________________________
___________आज का राशिफल__________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज के दिन आप नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएँ और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आपके पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है - जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा - लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय के साथ में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते) आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज अवांछित विचार आपके दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज के दिन आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा - क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी) आज आप आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।
__________________________________
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺.
- संकलनकर्त्ता-
ज्योतिर्विद् पं. रामपाल भट्ट
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राज.)
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺.
__________________________________